दुखद—जम्मू और कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़ में उत्तराखण्ड के लाल सहित सेना के पांच जवान शहीद

जम्मू और कश्मीर – सीमावर्ती जिले राजौरी में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में अब तक भारतीय सेना की स्पेशल फोर्स (पैरा कमांडो) के पांच जवानों शहीद हो गए। वहीं मुठभेड़ में घायल हुए सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी का इलाज इस समय उधमपुर के कमांड अस्पताल में चल रहा है.

इस मुठभेड़ में अभी तक किसी भी चरमपंथी के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
मारे गए जवानों में उत्तराखंड के गैरसेंण से लांस नायक रुचिन सिंह रावत, पश्चिम बंगाल के दार्जिंलिंग से पैराट्रुपर सिद्धांत छेत्री, हिमाचल के नायक अरविंद कुमार और पैराट्रुपर प्रमोद नेगी और जम्मू कश्मीर के हवलदार नीलम सिंह के नाम शामिल हैं.

जम्मू में सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि राजौरी ज़िले में कोटरंका के घने जंगल वाले इस इलाके में चरमपंथियों का एक समूह मौजूद है और सेना की कार्रवाई जारी है.उन्होंने बताया कि आसपास के इलाकों से अतिरिक्त टीमों को मुठभेड़ स्थल के लिए रवाना किया गया है। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि 20 अप्रैल को पूंछ में भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर किए गए हमले में शामिल चरमपंथियों के एक समूह का सफाया करने के लिए भारतीय सेना के जवान निरंतर खुफिया सूचना के आधार पर अभियान चला रहे हैं।

लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के अनुसार, राजौरी सेक्टर के कंडी इलाके में चरमपंथियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर तीन मई को एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था.।पांच मई को सुबह के लगभग साढ़े सात बजे चरमपंथियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. चरमपंथी उस वक़्त एक गुफा में छुपे हुए थे. सेना के प्रवक्ता ने बताया था, “चरमपंथियों ने जवाबी कार्रवाई में एक विस्फोटक दागा जिसमें भारतीय सेना के दो जवानों की मौत हो गई और चार अन्य घायल सैनिकों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है.”
दोपहर बाद जारी अपने बयान में सेना के प्रवक्ता ने बताया, “कमांड अस्पताल में उपचार के दौरान चार में से तीन घायल जवानों की मौत हो गई. उन्होंने बताया घायल अफसर की हालत अभी स्थिर बनी हुई है. इस बीच पूरे इलाके को अतिरिक्त सुरक्षा बलों ने घेर रखा है और सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  पोक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने लोनी गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *