नैनीताल…शिवालयों में पूरा दिन बम-बम भोले की गूंज, मंदिरों में विशेष आयोजन, मेले

नैनीताल। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिरों, शिवालयों में सुबह से भक्तों का सैलाब देखने को मिला।
शिवालयों में भक्त जल और मंदिरों में पूजा पाठ करते दिखे। इस दौरान शिव के जयकारों से माहौल भक्ति मय हो गया। वहीं मुक्तेश्वर, आदि कैलाश मंदिरों में महाशिवरात्रि को लेकर मेले का आयोजन किया गया।


भीमताल के आदि कैलाश में शनिवार रात से भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई थी। इस दौरान भक्त पैदल मार्ग में शिव भजनों और जयकारों से आदि कैलाश मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। शाम तक आदि कैलाश में करीब एक लाख भक्तों ने शिव भगवान के दर्शन किए। मंदिर समिति के गुमान सिंह ने बताया कि देर रात से भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था।


महादेव ने एक दिन के लिए इस जगह पर विश्राम किया था, तभी से भक्तों की आस्था इस जगह पर बनी हुई है। बताया कि खुले आसमान के नीचे महादेव का एक भव्य शिवलिंग और जलकुंड है।बताया कि यहां हल्द्वानी, भीमताल, नैनीताल, अल्मोड़ा समेत आस पास के भक्तों के साथ यूपी के भक्त भी दर्शन को पहुंचते है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भक्तों के लिए पेयजल आदि की व्यवस्था की गई।


ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने आदि कैलाश पहुंच कर बाबा के दर्शन, पूजा अर्चना की। उन्होंने महाशिवरात्री की शुभ कामनाएं देते हुए आदि कैलाश पहुंचे भक्तों के सुख समृद्धि व मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। मन्दिर समिति अध्यक्ष गुमान सिंह सम्म्ल ने आदि कैलाश पहुंचने पर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : एलबीएस कालेज हल्दूचौड़ की छत पर चढ़े आंदोलनकारी छात्र, पेट्रोल की केन व माचिस साथ ले गए, आत्मदाह की दी धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *