नालागढ़ का रण : बावा की पत्नी ने महिलाओं के साथ संभाला मोर्चा, साईं पंचायत में किया प्रचार, बावा का दावा- केएल जीते तो भी विपक्ष में बैठेंगे

नालागढ़। विधानसभा उप चुनावों में नालागढ़ विस से मैदान में उतरे कांग्रेस के प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह के साथ-साथ अब उनकी पत्नी परविंदर कौर बावा भी महिलाओं समेत चुनाव प्रचार के लिए जनता के बीच जा रही हैे। इसी के चलते उन्होंने की साई पंचायत के साथ दर्जनों गांव का दौरा कर, अपने पति बावा हरदीप सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया और घर-घर जाकर वोट मांगे। बावा हरदीप सिंह की पत्नी परविंदर कौर बावा ने कहा कि जिनको चुनकर विधानसभा में भेजा गया था, उन्होंने पहाड़ी हलके के लोगों का एक भी विकास कार्य नहीं करवाया, बल्कि जीतने के बाद तो विधायक साहब ने लोगों के फोन उठाने भी जरूरी नहीं समझे। जिसके चलते पहाड़ी हलके के लोगों में पूर्व विधायक के खिलाफ खास रोष देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

मीडिया से बातचीत करते हुए परविंदर कौर बावा ने कहा है कि पहाड़ी हल्के की महिलाओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में ज्यादातर सड़कों की बहुत कमी है और लोगों को कई कई किलोमीटर पैदल ही जाना पड़ता है। यहां पर पेयजल की भी बहुत किल्लत है और भी यहां पर क्षेत्रवासियों की काफी परेशानी है। जिसको अभी तक चुने गए नुमाइंदों ने हल नहीं करवाया है।

परविंदर कौर बावा ने कहा है की पेंशन को लेकर भी पहाड़ी हलके की महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है और उनके फार्म भी भरवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि 20-25 सालों से क्षेत्र का विकास रुका पड़ा है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि अगर एक बार हरदीप सिंह बावा को भी जीत कर विधानसभा भेजते हैं तो वह दावा करती है कि जो विकास कार्य 5 सालों में होने थे। उन्हें साढे तीन सालों में अमली जामा पहनाया जाएगा और किसी क्षेत्र का विकास तीव्र गति से करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

नालागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह ने किया रामशहर में प्रचार

दूसरी ओर,नालागढ़ में कांग्रेस से प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह ने पहाड़ी क्षेत्र में नुक्कड़ सभाओं के तहत अपना चुनाव प्रचार किया और लोगों से वोट की अपील की है और साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए बावा हरदीप सिंह ने कहा नालागढ़ से पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता में अपना विश्वास खो चुके हैं और क्षेत्र की जनता कृष्ण लाल ठाकुर द्वारा लिए गए एक गलत फैसले के चलते खासी परेशान है। उन्होंने कहा है कि अगर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता भाजपा के प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा भेजती है तो वह भी विपक्ष में ही बैठेंगे और जनता के काम करवाने में नाकाम ही साबित होंगे।

इसी तरह उन्होंने कहा है कि अगर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता उनमें विश्वास जताती है तो वह विधायक ही नहीं बल्कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की पूरी जनता सत्ता में बैठेगी और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में रुके हुए कार्यों को उनकी ओर से तीव्र गति से करवाया जाएगा। जैसा कि कई स्कूल कॉलेज, अस्पताल एवं अन्य क्षेत्र के विकास कार्य रुके पड़े हैं उन्हें प्राथमिकता के तौर पर करवाने की कोशिश की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *