टनकपुर…#दुखद : माता पूर्णागिरि के दर्शन से पहले शारदा में नहा रहे तीन युवक पानी में बहे, दो को सुरक्षित निकाला, एक की मौत

टनकपुर। पूर्णागिरि देवी दर्शन को यहां पहुंचे तीन युवक शारदा घाट में स्नान के दौरान नदी में बह गए। इनमें से बदायूं निवासी दो युवकों को तो बचा लिया गया लेकिन जबकि बरेली निवासी युवक का शव ही नदी से निकाला जा सका। घाट पर तैनात जल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों की जान बचाई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सिविल लाइन, माल गोदाम रोड बदायूं निवासी 22 वर्षीय सार्थक सक्सेना, चित्रांश नगर जिला परिसर बदायूं निवासी 22 वर्षीय पुष्पेन्द्र मौर्य, तथा इंदिरा नगर निकट शिव मंदिर बरेली निवासी 23 वर्षीय अभिषेक गुप्ता देवी पूर्णागिरि के दर्शनों के लिए यहां पहुंचे थे। दर्शन के लिए जाने से पहले उन्होंने शारदा घाट पर नदी में स्नान करने की योजना बनाई।

लालकुआं…#हादसा या शरारत : टुक—टुक ने ठोका रेलवे गेट, बाद में वाहन छोड़कर भागा चालक

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : कोतवाली पुलिस ने कुल्यालपुरा से पकड़ी 35 पेटी देसी शराब, एक गिरफ्तार

तीनों नदी में उतरे ही थे कि पांव फिसलने के कारण तीनों बहाव के साथ बह गए। उन्हें डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर वहां तैनात जल पुलिस मौके पर पहुंची औन आनन फानन में तीनों युवकों को बचाने के लिए अभियान छेड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : 22 साल से फरार बदमाश यूपी में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

हल्द्वानी…#इंदिरा संकल्प यात्रा : आज भी दमुवाढूंगा में ही घूमी यात्रा, सुमित बोले— मां की तरह ताउम्र आपकी सेवा करना चाहता हूं

जल पुलिस के सिपाहियों ने खोज एवं बचाव अभियान चला कर पुष्पेंद्र मौर्य और सार्थक सक्सेना को सकुशल बाहर निकाल लिया। जबकि अभिषेक गुप्ता भंवर की चपेट में आ गया था। उसे ढूंढने के लिए जल पुलिस ने एक घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाना पड़ा, वह मिला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, युवक को नदी से निकालकर उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : घर से नाराज होकर निकले बालक बरेली से बरामद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *