रोड की खातिर आंदोलन @ बेतालघाट : 31 के धरने में दर्जनों पंचायत के लोग प्रशासन के सामने सड़कों की दुर्दशा को लेकर भरेंगे हुंकार — राहुल अरोरा

बेतालघाट । 31 अगस्त को समाजसेवी राहुल अरोरा के नेतृत्व में बेतालघाट क्षेत्रवासी तहसील कार्यालय में धरना देंगे। क्षेत्रवासियों का यह आंदोलन गार्जिया रामनगर-बेतालघाट मार्ग,एवं शहीद बलवंत सिंह मार्गों को दुरूस्त करने के लिए होगा। यह सड़कें इतनी खस्ताहाल हैं कि इस पर चलने वाले वाहन गड्ढों की वजह से दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं।


राहुल अरोरा ने अपनी अपील में क्षेत्रवासियों से कहा है कि काफी समय से गार्जिया रामनगर-बेतालघाट मार्ग,एवं शहीद बलवंत सिंह मार्ग की मरम्मत नहीं कराई गई है। सड़कों पर पड़े गड्ढे भयावह दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं।

संस्कृत गान प्रतियोगिता @ हल्द्वानी: वैण्डी स्कूल के बच्चों का जलवा, वैष्णवी ने मारी जिले भर में बाजी, अदिति को सांत्वना पुरस्कार

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म


ये सड़कें अब सडक ना रहकर खतरे का पैगाम बन चुकी हैं, विद्यालयों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों एवं क्षेत्रवासियों को इन सड़कों पर गुजरना खतरनाक होता जा रहा है। उन्होंने क​हा है कि कई बार सरकार को अवगत कराने के बाद भी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

चिऊं या जहर @ उत्तराखंड : जंगली मशरूम खाकर बीमार हुए टिहरी के दादा—दादी और पोती ने तोड़ा दम

सरकार एवं प्रतिनिधियों को जगाने एवं समस्या के निराकरण के लिए तहसील कार्यालय में 31 अगस्त को धरना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बर्धो, रतोडा, नैनीचक, तिवारीगांव,आमबाडी अमेल, कटीमीगजार,लमजोल, लद्दासी,सिमतया, ज़मीरा,बसेला, क्यारी,बकुले आदि ग्रामसभाओं के युवा बुजुर्ग व महिलाएं धरने में शामिल होकर अपनी भावनाएं व्यक्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *