अल्मोड़ा — बड़ी खबर– बिना सत्यापन  के रह रहे गैर राज्य के 16 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार दो मकान मालिकों पर भी कार्यवाही

अल्मोड़ा- जिले में एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु के निर्देश पर बाहरी व्यक्तियों किरायेदारों मजदूरों /फड़ फेरी व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है और लोगों को जागरूक भी कर रही है

इसी क्रम में  थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस द्वारा दिनांक- 17.07.2023 को थाना क्षेत्र सेराघाट में वृहद सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान गैर राज्य के 16 व्यक्ति बिना पुलिस सत्यापन के रहते हुए पाये गये जिस पर धौलछीना पुलिस द्वारा सभी 16 व्यक्तियों को पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए चालानी कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

साथ ही उक्त व्यक्तियों को बिना पुलिस सत्यापन के अपने मकान में किरायेदार रखने पर सम्बन्धित 02 मकान मालिकों पर पुलिस एक्ट के तहत 10-10 हजार रुपये के कोर्ट चालान* की कार्यवाही की गयी। 

इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए बिना पुलिस सत्यापन के अपने मकान में किरायेदार रखने पर मकान मालिक के विरुद्ध होने वाली चालानी कार्यवाही की जानकारी देकर बिना सत्यापन के किरायेदार नही रखने की सख्त हिदायत दी गयी।
गिरफ्तार व्यक्तियों में– सलीम निवासी शीशगढ़, जनपद बरेली, उ0प्रदेश – अबरार निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश- फिरोज निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश- मौ0 माजिद निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश- साहिद निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश- जुल्फिकार निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश- वकील अहमद निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश- वसीम निवासी किच्छा – समीर निवासी निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश- मौ0 आलम निवासी निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश- मौ0 साहिल निवासी किच्छा- मौ0 शोएब निवासी निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश- रतन किशोर निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश- राजेश निवासी, शीशगढ़, जनपद बरेली, उ0प्रदेश- अरूण निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश- अभिषेक निवासी चचेट, जनपद बरेली, उ0प्रदेश शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *