उत्तराखंड…breaking News : बैंक से पचास हजार रुपये निकाल कर ला रही पंप मालिक की मां को बाइक सवार उचक्के ने लूटा, वृद्धा के साथ आए मैनेजर ने कुछ ही दूरी पर पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

जसपुर। यहां एक पेट्रोल पंप के मालिक की मां को एक बाइक सवार उचक्के ने उस वक्त लूट लिया जब वह पेट्रोल पंप के मैनेजर के साथ स्कूटी से अपने घर लौट रही थी। मैनेजर ने भी हिम्मत नहीं हारी और अपने पीछे आ रहे एक स्कूटी चालक की मदद से उचक्के को कुछ दूरी पर दबोच लिया। उसके हवाले से वृद्धा से छीना गया पचास हजार रुपये से भरा पर्स भी बरामद हो गया। दोनों ने उचक्के को जसपुर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उचक्के को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक महुवाडाबरा निवासी दिनेश सैनी गुल्लर गोजी में लीलावती फिलिंग स्टेशन में बतौर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। दिनेश सैनी 27 फरवरी शी सोमवार की दोपहर फिलिंग स्टेशन के स्वामी मनोज पाल की मां लीलावती को स्कूटी UK18K-8289 से लेकर इंडियन बैंक की सुभाष चौक शाखा में पहुंचा पहुंचा था। यहां से लीलीवती ने पचास हजार रुपये नकद निकाले अैर पर्स में रख लिए। इसके बाद दिनेश और लीलावती स्कूटी से महुआडाबरा के लिए रवाना हो गए। लगभग दो बजे बजे जब वे देवीपुरा रोड महुवाडाबरा कब्रिस्तान के गेट के सामने पहुँचे तो, तभी अचानक पीछे से एक व्यक्ति बाइक चलाते हुए, उनके पास आया। और उसने तेजी से लीला देवी के हाथ में पकड़ा खींच लिया। जिससे लीलावती अःनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयीं, उच्चके ने उनसे मारपीट की उनका पर्स लूटकर देवीपुरा रोड की ओर भाग गया; दिनेश के अनुसार उसकी मोटर साईकिल पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। जब दिनेश ने शोर मचाया तो पीछे से आ रहे अरूण पाल उनकी मदद को आगे आए। दोनों ने स्कूटी से उचक्के का पीछा किया। जिसे उन्होंने आईटीआई के पीछे देवीपुरा रोड पर पकड़ लिया। उसके हवाले से लीलावती से छीना गया पर्स भी बरामद हो गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना व व पता हरिओम निवासी मोहल्ला नत्था सिंह जटवारा बार्ड न0-2 जसपुर बताया।
25 वर्षीय हरिओम से उसकी बाइक भी मिल गई। बाद में दिनेश व अरुण पाल हरिओम को लेकर जसपुर थाने में पहुंचे। और उचक्के को पुलिस के हवाले कर दिया। उनका कहना है कि लीलावती देवी को काफी चोट आई है, उनके मुंह से खून बहने लगा था। मुंह के बल गिरने से उनकी नाक मे पहने सोने की फुल्ली गायब हो गयी ।लीलवती देवी को उपचार के लिए एमपी सिंह अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
पुलिस ने हरिओम को हिरासत लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी। उसके खिलाफ दिनेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी के चार आरोपी नगदी, जेवर और कार के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *