बिलासपुर न्यूज : कहलुर एडवेंचर वाटर एंड एरो एलाइड स्पोर्ट्स सोसाइटी ने किया कार्यकारणी विस्तार

सुमन डोगरा, बिलासपुर। ग्राम पंचायत डमली के अंतर्गत ऋषिकेश में कहलुर एडवेंचर वाटर एंड एरो एलाइड स्पोर्ट्स सोसाइटी का आम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कहलुर एडवेंचर वाटर एंड एरो एलाइड स्पोर्ट्स सोसाइटी के प्रधान सरित शर्मा ने की। जिसमें विशेष रूप से बिलासपुर वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक निर्मला राजपुत ने शिरकत की।

आम सभा में मौजूद कहलुर एडवेंचर वाटर एंड एरो एलाइड स्पोर्ट्स सोसाइटी का कार्यकारणी विस्तार किया गया। जिसमें सर्व समिति से उपाध्यक्ष के पद पर विजय चंदेल, बिशन दास ,प्रीतम ,शशि राकेश कुमार को लिया गया । इसके अलावा सचिव के पद पर श्याम चौधरी, संजीव चंदेल, रामदास ठाकुर ,राजेंद्र कुमार, अनिल को चुना गया।

इसके अलावा मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी देवराज एवं रतन सिंह को दी गई। सह मिडिया प्रभारी पद के लिए जगन्नाथ एवं गोलू चौधरी को चूना गया। सह सचिव के पद के लिए श्यामलाल, बृजलाल, जितेंद्र, नंदलाल ,कश्मीरा, रोशन लाल चौधरी को चुना गया । सलाहकार के पद के लिए बलवंत, राज कुमार , प्रदीप सिंह, मदन ,पंडित, श्यामलाल इत्यादि को चुना गया ।कार्यालय सचिव पद के लिए अमरनाथ, अमरसिंह को चुना गया। सोशल मीडिया प्रभारी के लिए पंकज वर्मा को जिम्मेदारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में देशराज ,मनोज कुमार, अरुण ,सुनील कुमार, पवन कुमार अजय कुमार, देवराज धीमान, रविदास ,कमल कुमार, ज्ञानचंद, बृजलाल ,अभिषेक, सूरज,ण शुभम, सुशांत ,दीपक, पंकज वर्मा ,कृष्णा दयाल इत्यादि को लिया गया। कहलुर एडवेंचर वाटर एंड एरो एलाइड स्पोर्ट्स सोसाइटी के प्रधान सरित शर्मा ने कहा कि मंडी भराड़ी- धराडसानी फोरलेन पुल को एडवेंचर स्पोर्ट्स हब बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : ठोडो मैदान के पास बेहोश मिला युवक, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

जुलाई महीने में पर्यटकों के लिए स्पीड बोट, पैडल बोट , शिकारा बोट , क्रूज इत्यादि चलाए जाएंगे । मंच संचालन सोसाइटी के महासचिव आकाश चंदेल ने किया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग संगठन के राज्य महासचिव इम्तियाज़ खान, एशियाई राफ्टिंग खिलाड़ी दीक्षा देवी ठाकुर इत्यादि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *