लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां जोरों पर, विधानसभा सोमेश्वर में भी कार्यालय का उद्घाटन 

अल्मोड़ा। पुरे जोर सोर से लोकसभा चुनाव में जुटी भाजपा अब सोमेश्वर विधानसभा में भी कार्यालय का किया उद्घाटन।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा सोमेश्वर में मंडल अध्यक्ष श्रीमती अंजलि जोशी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि  लोकसभा संयोजक राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट,भाजपा अध्यक्ष रमेश बहुगुणा व विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, विधानसभा प्रभारी देवेन्द्र गोस्वामी ने सयुंक्त रुप कार्यालय का उद्घाटन विधिवत् पूजा अर्चना कर कार्यालय का शुभारंभ किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने  कहा  केन्द्र की मोदी के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं जिसमें अटल आयुष्मान के तहत पांच लाख तक गरीब परिवारों का मुफ्त ईलाज, पी.एम.किसान सम्मान निधि जिसमें किसानों को बीज खाद खरीदने के लिये साल में छः हजार,उज्वला योजना के अन्तर्गत रसोई गैस मुफ्त कनेक्शन,प्रधानमंत्री जनऔषधी के तहत गरीबों के लिये बहुत ही कम पैसे में उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां का लाभ,गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से मुफ्त राशन,जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल-नल में जल जैसे तमाम जन कल्याणकारी केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन जिसमें परिवार के पात्र पुरुष व महिलाओं को पेंशन, कृषि उपकरणों में अस्सी प्रतिशत तक छूट कास्तकारों को देने का काम हमारी सरकार ने किया है।जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि को निष्ठावान कार्यकर्ताओं की बदौलत भाजपा को विश्व में सबसे बडी़ पार्टी बनने का गौरव  मिला है ।और कार्यकर्ताओं के प्रयासों से लोकसभा तथा विधानसभा में डबल ईंजन की सरकार बन पायी है और एक बार फ़िर  तीसरी बार भी सोमेश्वर विधानसभा से कम कम तीस हजार वोटों से विजय बनाने का काम हम सबको कर दिखाना है। सभी कार्यकर्ता विधानसभा मे पड़ने वाले चारों मंडल  सोमेश्वर, ताकुला, स्याहीदेवी, तथा मछखाली में पार्टी की प्रचार प्रसार को धार देने का काम करेंगे। आगामी चुनावों में मंडलों में होने वाले पार्टी के कार्यकर्ता  गतिविधियों को संचालित करने के लिए विधानसभा कार्यालय खोला गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

इस दौरान  भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहन सिहं दोसाद,नरेन्द्र मोहन नयाल,विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी,महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा जिला महामंत्री ललित दोसाद,लोकसभा मिडिया प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट,विस्तारक दिनेश धानिक,वंदना आर्या,मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चिलवाल,भूपाल परीहार,प्रदीप नगरकोटी,पूर्व मंडल अध्यक्ष कृपाल नयाल,चुनाव कार्यालय प्रभारी पुष्कर मेहता,राजेन्द्र कैडा़,वीरेंद्र शाही, पंकज बजेली,संजय जोशी,मंडल मिडिया प्रभारी बसन्त कैडा़,प्रमोद कुमार,महेश पाण्डेय,विनोद पाण्डेय ,शंकर सिंह बिष्ट,दलिप रौतेला,प्रकाश भंडारी,कैप्टन बहादुर सिंह,दिवान राम,चंदन बोरा,चंदन सिहं भगवान राणा,गोपाल सिंह राणा,उमेद सिहं मेहरा,सहित सैकड़ों देव दुर्लभ कार्यकर्ता व मातृशक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *