हल्द्वानी ब्रेकिंग : एसटीएच में कोरोना ने ली एक और व्यक्ति की जान, देखिए किस जिले में अब तक कितनी जानें ले चुकी है महामारी

हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण के मामले में आठ नए केसों के साथ नैनीताल आज प्रदेश के सभी जिलों से आगे रहा। लेकिन कोरोना की वजह से प्रदेश की एक मात्र मौत भी इन पिछले 24 घंटों में नैनीताल में ही हुई।

डा. सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती इस मरीज ने पिछले 24 घंटों के बीच दम तोड़ा है। व्यक्ति कहां का रहने वाला है यह जानकारी नहीं दी गईं। इस प्रकार नैनीताल जिले में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 941 लोगों की जान जा चुकी है। वैसे कोरोना से मौतों के मामले में सबसे आगे प्रदेश की राजधानी से कोरोना की राजधानी बना देहरादून है। यहां कोरोना से अब तक 3509 लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला आता है जहां पूरे 1000 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण जान जा चुकी है। तीसरे स्थान पर 941 मृतक संख्या के साथ नैनीताल जिला चल रहा है। चौथे नंबर पर 761 मौतों के साथ उधमसिंह नगर जिला है।

अल्मोड़ा ब्रेकिंग — लेप्रोसी मिशन अस्पताल की भूमि बेचने पर जिलाधिकारी की रोक

पौड़ी में कोरोना की वजह से अब तक 313 लोगों की जान जा चुकी है। 6ठे नंबर पर 193 मृतक संख्या के साथ अल्मोड़ा जिला है। सातवें स्थान पर पिथौरागढ़ जिला आता है जहां अब तक 177 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से जान जा चुकी है। आठवें स्थान पर टिहरी जिला है जहां महामारी ने 107 लोगों की जान ले ली। इसके बाद नौवें स्थान पर रूद्रप्रयाग जिला आता है जहां अब तक 106 लोग कोरोना की वजह से मौत शिकार हो चुकी हैं।

नैनीताल न्यूज : नव नियुक्त मंडलायुक्त सुशील कुमार ने संभाला कार्यभार

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : दिवंगत लोकगायक प्रहलाद मेहरा के साथ नरेंद्र सिंह नेगी की अंतिम जुगलबंदी रिलीज, 'पारवती को मेतूड़ा' देसा गीत को शुरूआती एक घंटे में मिले दो हजार व्यूज, लोग दे रहे मेहरा को भावभीनी श्रद्धांजली

दसवें स्थान पर गढ़वाल का उत्तरकाशी जिला आता है जहां अब तक 74 लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है। 11 स्थान पर चमोली जनपद आता है, जहां कोरोना ने 62 लोगों को अब तक मौत की नींद सुला दिया है। इसके बाद 12 वें स्थान पर आता है कुमाऊं का बागेश्वर जिला, जहां अब तक कोरोना 60 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से सबसे कम मौते अब तक चंपावत में हुई हैं। यहां महामारी ने अब तक 53 लोगों की जान ली हैं। इस प्रकार पूरे प्रदेश में अब तक 70356 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल पर मौसम की मार : चंबा का भरमौर क्षेत्र बर्फवारी के बाद शीतलहर की चपेट में, कुल्लू में अंधड़ से उड़ीं बाजार की अस्थाई दुकानें, परसों से हालात और खराब होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *