नालागढ़…राजनीति : भाजपा नेता चंदेल ने एसडीएम पर लगाया धक्के देकर कार्यालय से निकालने का आरोप, बोले— कार्रवाई न हुई तो भाजपा छोड़ देंगे
नालागढ़। नालागढ़ में भाजपा के नेता हंसराज चंदेल ने एसडीएम नालागढ़ पर अभद्रता व दफ्तर से धक्के मारकर निकालने के गंभीर आरोप लगाए हैं। हसराज चंदेल ने अपने समर्थकों के साथ नालागढ़ में एक प्रेस वार्ता कर कहा कि प्रदेश में अफसरशाही हावी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वे सत्ताधारी पार्टी के नेता है और उनके साथ एसडीएम नालागढ़ द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया है और उन्हें धक्के मारकर दफ्तर से बाहर निकाला गया है जो कि भाजपा के लिए अपमान की बात है।
काम की खबर : चमकाने के चक्कर में आप कमजोर कर रहे अपने दांत
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है और सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के साथ भी बदतमीजी जैसी घटनाएं सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी भाजपा के कई नेताओं के साथ एसडीएम नालागढ़ द्वारा ऐसी अभद्रता की गई है।
उन्होंने बताया कि यह शिकायत पार्टी के प्रदेश हाईकमान तक पहुंचा दी गई लेकिन अब तक एसडीएम नालागढ़ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
काम की बात : एनीमिया ही नहीं कई अन्य खतरों को भी कम करता है केला
उन्होंने कहा कि वह उस परिवार से संबंध रखतें है जिसने दून विधानसभा क्षेत्र में पहली बार कमल का फूल खिलाया था और यहां से जीतकर अपना विधायक विधानसभा में भेजा था, लेकिन आज उसी परिवार के सदस्यों के साथ प्रशासनिक अधिकारी अभद्र व्यवहार कर रहे हैं, उन्हें धक्के मार कर बाहर निकाल रहे हैं।
उत्तराखंड…सफलता: बालक से कुकर्म के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि वह फोरलेन में आए अपने होटल व अन्य जमीनों को लेकर एसडीएम से मिले थे और उनसे केवल यही बात कर रहे थे कि जो भी जांच हाईकमान से आई है उसे पूरा करें ताकि मुआवजा की राशि उन्हें व बाकी किसानों के खातों में आ सके लेकिन एसडीएम नालागढ़ द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और उन्हें धक्के मारकर दफ्तर से बाहर निकाल दिया गया।
हल्द्वानी…सम्मान : पीएम मोदी ने सौंपा उत्तराखंड के डीआइजी नीलेश आनंद भरणे को पीएचडी अवार्ड
उन्होंने कहा कि वह सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एसडीएम नालागढ़ के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी एसडीएम नालागढ़ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह शिमला में विधानसभा का भी घेराव करेंगे ।
उनका कहना है कि अगर सीएम द्वारा फिर भी एसडीएम के ऊपर कार्यवाही नहीं की गई तो वह भाजपा को बाय-बाय कहने से भी गुरेज नहीं करेंगे। हाल ही में सभी पार्टियों को खत्म कर सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी में जाने की भी बात उन्होनें मीडिया के सामने रखी है ।
उत्तराखंड…दुस्साहस : दोस्त के साथ घर से निकले युवक का गोली लगा शव मिला, दोस्त फरार
आपको बता दें कि अगर दून विधानसभा क्षेत्र में पहली बार कमल खिलाने वाला परिवार भाजपा को छोड़कर किसी अन्य पार्टी में शामिल होता है तो अपने आप में आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए यह कोई अच्छे संकेत नहीं है और भाजपा को आने वाले दिनों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।