बोल -अनमोल :बीजेपी विधायक बोले-हर विधानसभा में हो ईडी इंस्पेक्टर, फिर देखना कौन नहीं आता भाजपा में

हरदोई। जिले के गोपामऊ से भाजपा विधायक का बयान फिर चर्चा में है। हरदोई के पिहानी में आयोजित एक होली मिलन समारोह में गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश के भाषण का एक अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसमें मजाकिया लहजे में वह ईडी के भय और सम्मान का जिक्र करते हुए एक किस्सा सुना रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक ईडी का इंस्पेक्टर होना चाहिए, जिसकी कमान विधायक के हाथों में हो, फिर देखते हैं कि कौन नहीं भाजपा में आता है।

भाजपा की ओर से पिहानी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बेबाक बयानबाजी के लिए चर्चित गोपामऊ के भाजपा विधायक श्याम प्रकाश भी मौजूद थे। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान ईडी का जिक्र करते हुए कहा कि ईडी का बहुत भय और सम्मान है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

हम सबको भी ईडी से डरना पड़ेगा। इसी दौरान उन्होंने एक किस्सा सुनाया और कहा कि एक मरीज प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया। भर्ती फॉर्म में परिवार वालों ने लिख दिया कि मरीज के पिता ईडी में हैं। मरीज की खूब सेवा हुई, बहुत ध्यान रखा गया और मरीज स्वस्थ हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय में पीपीपी मोड के तहत एग्री इन्क्यूबेशन सेंटर हुआ शुरू

अस्पताल से छुट्टी के समय स्टाफ ने पूछा कि ईडी में पिता की तैनाती कहां है तो उसने बताया कि पिता एजुकेशन डिपार्टमेंट में हैं। इसके बाद विधायक ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में ईडी का एक-एक इंस्पेक्टर होना चाहिए और उसकी चाबी विधायक के पास होनी चाहिए। ईडी को लेकर होली मिलन समारोह में की गई श्याम प्रकाश की टिप्पणी अब खूब चर्चा में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *