सोलन न्यूज : टैक्सास इक्विपमेंट और साईं एक्वा मशीन ने 26किसानों को किया सम्मानित

सोलन। पिछले कुछ वर्षो में जो कृषि के क्षेत्र में आधुनिकता आई है उससे हिमाचल का किसान भी अछूता नहीं है। हिमाचल के कई ऐसे किसान हैं जिन्होंने आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर कृषि के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। ऐसे ही कई किसानों को टेक्सास इक्विपमेंट कंपनी ने साईं एक्वा मशीन एंड बिल्डर्स सोलन के सौजन्य से किसानों को सम्मानित किया ।

जो किसान आधुनिकता से जुड़ रहे हैं उन्हें और अधिक कृषि उपकरणों के बारे में जानकारी देने के लिए और कृषि के क्षेत्र में उनकी रुचि को बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम केबारे में जानकारी देते हुए टैक्सास इक्विपमेंट के रीजनल मैनेजर आशीष कुमार ने बताया कि आज कुल 26 किसानों को सम्मानित किया गया। उन सभी किसानों को कृषि की और आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी भी गई।

उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि वह अपने आसपास के जाने-माने और प्रतिष्ठित सेलर से ही उपकरणों को खरीदें। उन्होंने प्रगतिशील किसानों को बताया कि सरकार लगातार किसानों को हर क्षेत्र में अनुदान मुहैया करा रही है। जिसकी जानकारी वे अपने आसपास के स्थानीय सरकारी विभागों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए खेती की लागत को कम करना जरूरी है। खेती की लागत को कम करने के लिए आवश्यक है कि फसल उत्पादन में लगने वाले खर्च को कम किया जाए। इसके लिए किसान को परंपरागत कृषि यंत्रों की जगह आधुनिक कृषि यंत्र काे अपनाना चाहिए। इन कृषि यंत्रों को खेती की जरूरत के हिसाब से बनाया गया है। इन यंत्राें की सहायता से किसान कम समय और मेहनत में खेती के काम निपटा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आज के युग में खेती के आधुनिक उपकरण किसानों की जरूरत बनते जा रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए ही सरकार की ओर से इन कृषि यंत्रों पर किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है, ताकि उन्हें सस्ती दर पर आधुनिक कृषि यंत्र प्राप्त हो सकें।

यह भी पढ़ें 👉  जानलेवा हमले में घायल छात्रा के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार- सीएम

कार्यक्रम में कई प्रगतिशील किसान, बैंकों के अधिकारी और टैक्सास कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *