Almora ……………. विभाजन विभिषीका स्मृति दिवस पर भाजपा ने निकाला मौन जुलूस

अल्मोड़ा। 14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने चौघानपाटा से के माध्यम से रैमजे इंटर कॉलेज तक मौन जलूस निकाला उसके पश्चात रैमजे इंटर कॉलेज में फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

और एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने किया मुख्यवक्ता जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि विभाजन विभीषिका पर बोलते हुये कहा कि भारत को तोड़ने वाली ताकते सक्रिय है जो हम सबको विदित है। उन्होने कहा की विभाजन से सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं व बच्चे हुवे।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने विभाजन विभिषीका स्मृति दिवस के दौरान आपने भाषण के दौरान कहा आदरणीय अटल विहारी बाजपेयी जी ने कहा था भारत मात्र जमीन का ही टुकड़ा नही है यह जीता जाता प्राण है।जिन्होने भारत को खंडित करने का काम किया वह आप हम सब को याद करने की आवश्यकता है ये कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने का काम हम सबको को जन जागरण के माध्यम से पहुंचे इसकी चिन्ता हम सबको करने की जरुरत है।हम सब संकल्प लेने की जरुरत है।

वही प्रदेश सह सयोजक गोविन्द पिलख्वाल ने कहा विभाजन के दौरान हजारों लोगों की लाशो को भर भर के भारत को भेजा वह हम सभी को याद करने की आवश्यकता है। 1.5 करोड़ भारतीयों ने अपनी कुर्बानी दी विभाजन के समय दी। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान कहा यह आजादी इतनी आसानी से नही मिली है जिसे याद दिलाने की आवश्यकता है।

इस दौरान कुमाऊँ विश्वविध्यालय के कुलपति जगत सिहं बिष्ट जी,डाक्टर एस.एस पथनी,डाक्टर गोपाल सिहं नयाल,पूर्व जिलाअध्यक्ष अरविन्द बिष्ट, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट,ललित मोहन दोसाद,कार्यक्रम के जिला सयोजक व जिला उपाध्यक्ष भाजपा कैलाश गुरुरानी,सह सयोजक प्रकाश भटृ,जिला उपाध्यक्ष आनन्द डंगवाल,जिला मंत्री संजय डालाकोटी,महेश बिष्ट,देवआशीष नेगी,मनोज वर्मा,जिलामिडिया प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट,आई टी सैल के जिला संयोजक गोविन्द मटेला,मिडिया सह प्रभारी जगत तिवारी , संजय बिष्ट प्रेम लटवाल,दीपक कपूर ,कृष्ण बहादुर,राजा खान,लता बोरा जी,लीला बोरा,लता पान्डे जी,गिरिश खोलिया,मनोज जोशी,अजय वर्मा,डाक्टर इन्द्रप्रभा जोशी,चन्दन बहुगुणा,भावना तिवारी,हरीश कनवाल, प्रकाश बिष्ट ,नवीन बिष्ट ,नमन गुरुरानी,आषीश गुरुरानी,पियुष कुमार ,रमेश लाल,आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्‍ड ब्रेकिंग : राज्य को मिले 246 नये एमबीबीएस चिकित्सक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *