देहरादून… #राजनीति :35 बड़े नेताओं को उत्तराखंड की रणभूमि में उतारेगी भाजपा

देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा अब पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ गई है। दिसंबर माह के अंत तक पार्टी के लगभग 35 केंद्रीय नेता चुनाव प्रचार में कूदने जा रहे हैं। वहीं, 11 दिसंबर से सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए वीडियो वैन रवाना की जाएंगी। बुधवार को बलवीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता और राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष की मौजूदगी में चुनाव प्रबंधन की तैयारियों को लेकर कई ग्रुपों में बैठकें हुई।
पार्टी ने आचार संहिता लागू होने से पहले 30 से 35 केंद्रीय नेताओं को उत्तराखंड के चुनावी समर लाने जा रही है, जिससे पार्टी के लिए और बेहतर माहौल बनाया जा सके। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ ही स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी आदि शामिल हैं। पीएम मोदी की 24 दिसंबर को कुमाऊं में प्रस्तावित रैली भी है।
पार्टी ने केंद्र व राज्य सरकारों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 11 दिसंबर को प्रत्येक विधानसभा के लिए वीडियो वैन भेजने का भी निर्णय लिया। उनमें सरकार की उपलब्धियों की सामग्री होगी, जिन्हें आम जन को बांटा जाएगा। इसके साथ ही इनमें सुझाव पेटिका लगाई जाएगी। विधानसभा वार लोगों से सुझाव लेकर पार्टी फिर संकल्प पत्र जारी करेगी। बैठक में उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, महामंत्री राजेंद्र भंडारी, कुलदीप कुमार, सुरेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

छोटी-छोटी 60 हजार बैठकें होंगी
कौशिक ने कहा कि भाजपा दो माह के भीतर राज्य भर में छोटी-छोटी 60 हजार बैठकें भी करने जा रही है। इनमें 10-15 लोग तक भी शामिल हो सकते हैं। इस तरह के बैठकें कर भाजपा सभी लोगों को तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिश करेगी। इसके साथ ही विधानसभा वार पन्ना प्रमुखों के भी सम्मेलन इसी माह होंगे।

विजय संकल्प यात्रा 17 से
भाजपा प्रदेशभर में 17 दिसंबर से विजय संकल्प यात्रा भी शुरू करने जा रही है। पहले यह यात्रा 11 दिसंबर से प्रस्तावित थी। सूत्रों ने बताया कि इस यात्रा का शुभारंभ गैरसैंण से शुरू हो सकता है। वहां से एक यात्रा कुमाऊं जबकि दूसरी गढ़वाल क्षेत्र के वि‌भिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना होगी। इन्हीं यात्राओं के संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के बड़े कस्बे पर पहुंचने पर वहां सभाएं की जाएंगी, जिनमें केंद्रीय नेता आएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

बाहरी राज्यों से भी आएंगे कार्यकर्ता
भाजपा के अन्य प्रदेशों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की भी उत्तराखंड में ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रत्येक विधानसभा के तीन से चार कार्यकर्ता रहेंगे, जो चुनाव के दौरान आपसी समन्वय बनाने का काम करेंगे। विभिन्न बैठकों में पार्टी के प्रमुख कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ चुकी है। राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल में सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं दी हैं। आने वाले चुनाव में निश्चित तौर पर पार्टी फिर जनता का विश्वास हासिल करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *