ब्लैक फंगस इन उत्तराखंड : 36 लोगों की जान ले चुकी है अब तक यह महामारी, 260 लोगों में हुई पुष्टि, 16 ने जीती बीमारी से जंग

हल्द्वानी। ब्लैक फंगस अब तक प्रदेश में 36 लोगों की जान ले चुका है। जबकि इस रोग से ग्रसित अब तक 260 लोग चिकित्सालयों में पहुंच चुके हैं। इनमें से कुल 16 लोग ही अब तक ब्लैक फंगस को हरा कर घर पहुंच सके हैं।
आज दोपहर तक की सूचनाओं के अनुसार उधमसिंह नगर जिले में एक व्यक्ति को ब्लैक फंगस के लक्षण मिलने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था लेकिन उसकी भी मौत हो गई। देहरादून के सिटी हर्ट चिकित्सालय में एक व्यक्ति को भर्ती कराया गया है। जबकि एम्स ऋषिकेश में 256 ब्लैक फंगस के मरीजों को भर्ती कराया जा चुका है। इनमें से 20 की मौत हो चुकी है जबकि चार लोगों को इस नई महामारी से जंग जीतने के बाद घर भेजा जा चुका है। देहरादून के मैकस चिकित्सालय में 9 लोगों को भर्ती कराया गया। अब तक यहां ब्लैक फंगस के एक मरीज की मौत हो चुकी है। जबकि बीमारी पर पार पाने के बाद तीन लोगों को घर भेजा जा चुका है। दून मेडिकल कालेज में इस बीमारी के के 12 मरीज भ्र्ती किए जा चुके हैं। इनमें से एक की भी मौत नहीं हुई है जबकि तीन लोग सकुशल अपने घरों को वापसी कर चुके हैं।
श्री महंत इंद्रेश चिकित्सालय में इस बीमारी के 24 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है। इनमें से 3 की मौत हो चुकी है और 21 का चिकित्सालय में ही इलाज चल रहा है। एचआईएचटी जौली ग्रांट में अब तक 26 ब्लैक फंगस के रोगी भर्ती किया जा चुके हैं। इनमें से पांच की मौत हो गई जबकि 6 बीमारी पर पार पाकर अपने घरों को लैट चुके हैं। आरोग्यधाम चिकित्सालय में दो मरीज अपना इलाज करा रहे हैं। ओएनजीसी चिकित्सिालय में एक मरीज का इलाज चल रहा है। जबकि दून के सिनर्जी चिकित्सालय में भर्ती एक मरीज की मौत हो चुकी है।
नैनीताल के कृष्णा हास्पिटल में तीन मरीज भर्ती किए जा चुके हैं, इनमें से एक की मौत हो चुकी है जबकि दो का इलाज चल रहा है। एसटीएच में बलैक फंगस के 22 मरीजों को अभी तक भर्ती किया जा चुका है। इनमें से चार की मौत हो चुकी है। शेष 18 का उपचार चल रहा है। हल्द्वानी के तिवारी नर्सिंग होम में ब्लैक फंगस के एक मरीज का उपचार चल रहा है।
उत्तरकाशी के जिला चिकित्सालय में भर्ती एक मरीज का इलाज अभी चल रहा है। इस तरह अभी तक प्रदेश में 260 ब्लैक फंगस के मरीजों को चिकित्सालयों में भर्ती किया जा चुका है। इनमें से 36 की मौत हो चुकी है। जबकि 16 अपने घरों को लौट चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  किन्नौर न्यूज : रारंग स्टेडियम में फोरेस्ट इलेवन बना क्रिकेट चैंपियन, रारंग के शोलिंग सांतांग में 10 दिनों तक बोला खिलाड़ियों का बल्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *