ब्लैक फंगस इन उत्तराखंड : 24 घंटों में 6 नए मरीज मिले, दो की मौत 4 ने जीती जिंदगीकी जंग
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना के छह नए रोगी डिटेक्ट किए गए हैं। इनमें से आधे बाहरी प्रदेशों से हैं। इनमें से एम्स ऋषिकेश में दो, महंत इंद्रेश चिकित्सालय में एक और जौलीग्रांट स्थित एचआईएचटी चिकित्सालय में तीन मरीज भर्ती किए गए हैं। इस दौरान दो मरीजों की मौत हो गई । इस दौरान 4 मरीजों को चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया गया।
इस तरह प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों का आंकड़ा पांच सौ के आसपास जा पहुंचा है। इस समय प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में 492 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इनमें से 234 बाहरी प्रदेशों से हैं। ब्लैक फंगस के 92 मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है। इनमें से 37 मरीज बाहरी प्रदेशों से थे। उततराखंड के चिकित्सालयों में 80 मरीज ब्लैक फंगस पर जीत भी हासिल कर चुके हैं।
देखें किस चिकित्सालय में कितने मरीज…