ब्लैक फंगस : अच्छी खबर / आज उत्तराखंड में एक भी नया मरीज नहीं मिला, महामारी से एक भी मौत नहीं हुई, तीन की हुई सकुशल घर वापसी
हल्द्वानी। पिछले 24 घंटों के भीतर उत्तराखंड के किसी भी जिले में ब्लैक फंगस का एक भी नया केस सामने नहीं आया। इससे भी बड़ी राहत की बात यह है कि इस दौरान एक भी मरीज ने दम नहीं तोड़ा। उल्टे तीन मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद चिकित्सालय से डिस्चार्ज कर दिया गया। ये तीनों एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे। इस समय प्रदेश में ब्लैक फंगस महामारी के 302 मरीज महामारी से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश के चिकित्सालयों में अब तक ब्लैक फंगस के 495 केस पहुंच चुके हैं। इनमें से 95 की मौत हो चुकी हैं। जबकि 98 लोगों को सफल उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है।
देखें किस चिकित्सालय में ब्लैक फंगस के कितने मरीज …
आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse
sj media house 1
Sj media himachal
Sj media house 20