नैनीताल… छात्रसंघ चुनाव : डीएसबी परिसर में यह छात्र नेता उतरे मैदान में, गुरुवार को नाम वापसी के बाद होगी तस्वीर साफ

नैनीताल। कुमाऊं विश्विद्यालय द्वारा जारी 2022–23 छात्र संघ चुनाव को लेकर जारी चुनाव कार्यक्रम के बाद 24 दिसंबर को होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव के लिए डीएसबी परिसर में बुधवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमे विक्रय हुए नामांकन पत्रों के अनुसार नामांकन हुआ।

जिसमे अध्यक्ष पद के लिए मोहित पन्त, शुभम बिष्ट व शुभम कुमार ने छात्रा उपाध्यक्ष पद के लिए कंचन भट्ट जबकि छात्र उपाध्यक्ष पद के लिए निशान्त कुमार बाल्मिकी ने पचार्य दाखिल किया।

वहीं सचिव पद के लिए प्रिंस गड़िया व राहुल नेगी ने सांस्कृतिक सचिव पद के लिए सिमरन पाण्डे जबकि संयुक्त सचिव पद के लिए देवराज सिंह, गौरव जोशी व कुनाल कुमार आर्या जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए सन्तोष कुमार आर्या जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए दीपक दास व स्वाती जोशी ने जबकि संकाय प्रतिनिधि पद के लिए  कला संकाय में कार्तिक सिंह रावत, विज्ञान में सुमित मौर्या ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि गुरूवार को नामांकन पत्र की जांच के साथ वापसी का समय रखा है।


 नामांकन प्रक्रिया में प्रो.सतपाल बिष्ट,प्रो.अर्चना श्रीवास्तव ,प्रो.अमित जोशी, डॉ.प्रियंका रुवाली, डॉ. असीश तिवारी, डॉ. अशीष मेहता, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.मनोज आर्या , डॉ.सुनील चनियाल, डॉ.मनोज धुनि, डॉ.जितेंद्र लोहनी, डॉ.ममता जोशी, डॉ.तेज प्रकाश इत्यादि रहे।


जबकि परिसर प्रशासन की तरफ से डॉ. प्रो. एल एस लौधियाल, डी एस डब्लू डी एस बी परिसर नैनीताल, प्रो.नीता बोरा,कुलानुशासक डी एस बी परिसर नैनीताल,मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.एचसीएस बिष्ट, प्रो. आर सी जोशी, प्रो.ललित तिवारी, प्रो.रमेश चंद्र, डॉ.नीलू लौधियाल, डॉ.सुषमा टम्टा, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.गीता तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.रीना सिंह, डॉ.नंदन बिष्ट, डॉ.शिवांगी चनियाल , डॉ.बिजेंद्र लाल, डॉ.नंदन सिंह सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कल शुक्रवार 26 अप्रैल से प्रारम्भ होगा जाखन देवी रोड में डामरीकरण का कार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *