उत्तराखंड ब्रेकिंग : अब एक दर्जन डेडिकेटेड चिकित्सालयों में ही होगा ब्लैक फंगस का इलाज
देहरादून। उत्तराखंड में अब एक दर्जन डेडिकेटेड चिकित्सालयों में ही ब्लैक फंगस का इलाज किया जा सकेगा। ब्लैक फंगस को महामारी घोश्ज्ञित करने के बाद सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में अब तक ब्लैक फंगस के 118 मरीज सामने आ चुके हैं और 9 लोगों की इस वजह से जान भी जा चुकी है। लगातार बढ़ती महामारी के बीच सरकार ने डेडिकेटड चिकित्सालयों में ही इस बीमारी का इलाज करने का फैसला ले लिया है। इसके साथ ही सरकार ने इस महामारी में प्रयोग होने वाले इम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन के 15 हजार डोज भी कल तक मिल जाने की उम्मीद जताई है।