हल्द्वानी ब्रेकिंग : बेतालघाट में नेपाली मजदूरों से भरी बोलेरो खाई में समाई आठ की मौत, दो घायल

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र में देर रात एक बोलेरो के खई में समा जाने से आठ लेागों की मौत हो गई है। जबकि दे लेागों को गंभीर हालत में खाई से निकाल कर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। एसडीआरएफ की टीम ने पूरी रात अभियान चलाकर शवों को खाई से बाहर निकाला।हादसा सोमवार की देर रात 10:30 बजे के आसपास हुआ।


मिली जानकारी के अनुसार बेतालघाट के ऊंचाकोट से एक बोलेरो संख्या यूके04 सीसी -0495 नेपाली मूल के नौ मजदूरों को लेकर टनकपुर के लिए निकली थी। यह सभी मजदूर जल जीवन मिशन में काम करने वाले थे। मल्लागांव के पास पहुंचने पर बेतालघाट के बांसकोट निवासी चालक राजेंद्र कुमार अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया।


वाहन के खाई में गिरने की अवावाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया। एसडीआरएफ ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया और कई घंटे की मशक्कत के बाद आठ शवों को खाई से बाहर निकाला जा सका। दो घायलों को भी खाई से निकाला गया है। जिन्हें चिकित्सालय भेजा दिया गया। मृतकों के शव पुलिस को सोंप दिए गए हैं। जिनका आज पोस्अमार्टम कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप


मृतकों की शिनाख्त बेतालघाट के बांसकोट गांव निवासी 38 वर्षीय राजेंद्र कुमार, नेपाल के महेंद्रनगर निवासी 50 वर्षीय विशराम चौधरी, 40 वर्षीय अंतराम चौधरी, 60 वर्षीय गोपाल बसनियत, 55 वर्षीय उदयराम चौधरी, 30 वर्षीय विनोद चौधरी, 45 वर्षीय तिलक चौधरी, 45 वर्षीय धीरज चौधरी की मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में छोटू चौधरी उर्फ जनल, शांति चौधरी पुत्र धीरज चौधरी घायल है जिनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल


रात करीब 12 बजे तक बोलेरो चालक बेतालघाट निवासी 38 वर्षीय राजेंद्र कुमार समेत आठ शव खाई से निकाल लिए गए। नेपाली मूल के यह मजदूर टनकपुर के लिए निकले थे। ये सभी बेतालघाट में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे। थानाध्यक्ष ने बताया, दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी। सभी श्रमिक ठेकेदार के अंडर कार्य कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *