लोहाघाट… #हादसा : मंदिर में पूजा करके लौट रहे ग्रामीणों की बोलेरो खाई में गिरी, युवक-युवति की मौत, आठ घायल

लोहाघाट। लोहाघाट के बाराकोट ब्लॉक के दयारतोली के पास एक सवारियों से भरी बोलेरो के खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि वाहन में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शनि—रविवार की दरमियानी रात 1 बजे के आसपास का है। सभी लोग मंदिर में पूजा करने के बाद अपने घरों को लौट रहे थे। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लोहाघाट भेजा गया है।

मिल रही जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लोहाघाट ब्लॉक के रेगडू गांव निवासी हयात राम तथा पूरन राम ने गांव से कुछ दूर कैलबकरिया मंदिर में पूजा का आयोजन किया था। इस पूजा में शामिल होने के के लिए गांव से उनके रिश्तेदार और कुछ ग्रामीण दो वाहनों से मंदिर में गए थे। पूजा के बाद सभी लोग रात में ही वापस घर की ओर लौट आए। बताया जा रहा है कि एक बजे के करीब ग्रामीणों को ला रहा बुलेरो वाहन संख्या- यूके 01 टीए, 1505 अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर लोहाघाट पुलिस, फायर विभाग के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाल उपचार के लिए लोहाघाट अस्पताल भेजा।

उत्तराखंड… #यह_क्या : यह बाबा खाने को इंसानी मांस और पीने को खून मांगता है, ग्रामीणों में दहशत, राजस्व पुलिस से शिकायत की तो बाबा फरार


घटना में विशाल सिंह (18) पुत्र लाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल ममता (22) पुत्री जगत राम को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसने रविवार की सुबह सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना में चालक मुकेश (32) पुत्र हरीश सिंह, हयात राम (55) पुत्र महर राम, तुलसी देवी (60) पत्नी स्व. गोपाल राम, पूजा (29) पुत्री संजय कुमार, राहलु (18) पुत्र जगदीश राम, हेमा (26) पुत्री बजीर राम भी घायल हो गए। घायलों की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  राजनैतिक दलों/ प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *