हल्दूचौड़… #BREAKING NEWS : बेरीपड़ाव रेलवे फाटक के गेटमैन से मारपीट के दोनों आरोपी गिरफ्तार, पढ़िये ये हैं दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वाले युवक

हल्दूचौड़। पुलिस ने बेरीपड़ाव रेलवे फाटक के गेटमैन के साथ मारपीट के आरोपी दोनों युवकों के गिरफ्तार (#Arrested) कर लिया है। गिरफ्तार किया गया एक युवक भवान सिंह नवाड का रहने वाला है जबकि दूसरा हिम्मतपुर छोमवाल का रहने वाला है।


ज्ञातब्य है कि सोमवार की रात लगभग साढ़े दस बजे जब हल्द्वानी की ओर से हावड़ा एक्सप्रेस (
#Howrah_Express) ट्रेन लालकुआं की ओर जाने वाली थी। तब बेरीपड़ाव फाटक को खुलवाने की जिद पर अड़े दो युवकों ने गेटमैन प्रेम सिंह के साथ न सिर्फ मारपीट की उसे पकड़ कर ट्रेन आने से ठीक पहले अ्रेक पर ले गए थे। गेटमेन ने जैसे तैसे ट्रेन रूकवा कर अपनी जान बचाई और मंगलवार को दो अज्ञात युवकों के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में मुकदमा दर्ज कराया।

यहां पढ़ें कैसे हुई थी वारदात

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

लालकुआं… #दुस्साहस: पुलिस पहुंची रेलवे गेटमेन के साथ मारपीट करने वाले युवकों के करीब, पढ़िए कैसे मौत के मुंह से बचा प्रेम सिंह, देखिये घटना का वीडियो

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

इसके बाद हल्दूचौड़ पुलिस (#Halduchur Police) ने मामले की जांच करते हुए दोनों युवकों की शिनाख्त की। आज अब से कुछ देर पहले दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी युवकों के नाम विमल भट्ट और कार्तिक कांडपाल बताए गए हैं।

हल्द्वानी … #ट्रांसफर : एसएसपी ने ताश के पत्तों की तरह फेंट दिए थानेदार और दरोगा

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी (Hlduchaud_Police_Outpost_Incharge) जगदीश नेगी ने बताया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 25 वर्षीय विमल भट्ट भवान सिंह नवाड़ का रहने वाला है। जबकि 26 वर्षीय कार्तिक हिम्मतपुर छोमवाल का रहने वाला है। उन्हें अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

हल्द्वानी… #ब्रेकिंग : दीपक रावत कमिश्नर बनकर कुमाऊं में वापस लौटे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *