लालकुआं… #दुस्साहस: पुलिस पहुंची रेलवे गेटमेन के साथ मारपीट करने वाले युवकों के करीब, पढ़िए कैसे मौत के मुंह से बचा प्रेम सिंह, देखिये घटना का वीडियो

लालकुआं। बेरीपड़ाव रेलवे फाटक पर गेटमेन के साथ मारपीट करने और उसे तकरीबन सौ मीटर के फासले पर आ पहुंची ट्रेन के सामने ट्रेक पर डालने का दुस्साहस करने वाले दोनों युवकों की पुलिस ने पहचान कर ली है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


इस बीच इस पूरे मामले का डरावना खुलासा (Scary Reveal) हुआ है। घटना का एक वीडियो भी सत्यमेव जयते.कॉम आपके लिए लाया हैं। दरअसल बेरी पड़ाव रेलवे फाटक 47/बी1 पर सोमवार की रात गेटमेन प्रेम सिंह की ड्यूटी थी। वे किशनपुर बकुलिया गांव के रहने वाले हैं। रात 10 बजकर 25 मिनट के आसपास का वक्त होगा। हल्द्वानी से सूचना मिली कि काठगोदाम से हावड़ा (#Kathgodam_to_Havada)जाने वाली 13020 डाउन हल्द्वानी से छूट चुकी है।

देहरादून … #अनाथालय में रेप : नाबालिग आरोपी को 14 दिन की रिमांड पर बाल सुधार गृह भेजा गया, आज है आरोपी का 10वीं का पेपर

गेट मेन प्रेम सिंह ने निर्धारित समयावधि के लिए फाटक बंद कर दिया। इस बीच स्कूटी संख्या यूपी 04 एबी 3682 में सवार होकर दो अज्ञात युवक फाटक पर पहुंच गए। उन्होंने गेट खोलने को लेकर प्रेम सिंह से बहस बाजी शुरू की। प्रेम सिंह ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि ट्रेन के गुजरने के बाद ही वह गेट को खोल सकेगा। इस पर युवक भड़क गए और बात मुंह जुबानी से होते हुए धक्का मुक्की तक आ पहुंची। ट्रेन गेट के नजदीक आती जा रही थी ​ और युवकों और गेटमेन के बीच विवाद बढ़ता जा रहा था। आरोप है कि दोनों युवक शराब के नशे में थे।

देहरादून… #खुलासा : देवस्थानम बोर्ड मामले में कैबिनेट के सभी मंत्री नहीं थे संतुष्ट, टीएसआर ने लिया था एक तरफा निर्णय

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा ब्रेकिंग : पहले ही दिन यमुनोत्री धाम से लौट रहे 2 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत, चारों धामों में पहुंचे 45 हजार यात्री


ट्रेन तकरीबन गेट से दो सौ मीटर के फासले पर रही होगी कि युवकों ने प्रेम सिंह को दबोच लिया। दो युवकों से प्रेम सिंह अपने आप को छुड़ा नहीं सके। दोनों युवक प्रेम सिंह को ट्रेक के बीचों बीच ले आए। अब ट्रेन सिर्फ सौ मीटर के फासले पर थी। गनीमत रही कि प्रेम सिंह के हाथ ट्रेन को दिखाया जाने वाला ट्राई कलर सिग्नल था। उन्होंने ट्रेक के बीच से ही ट्रेन को ट्राई कलर दिखाना शुरू कर दिया। ट्रेन के पायलट को ट्राई कलर देखकर समझते देरी नहीं लगी कि आगे बड़ा खतरा है।

यह भी पढ़ें 👉  ईडी की बड़ी कार्रवाई : मंत्री के पीए के नौकर के घर मिला नोटों का जखीरा, 25 करोड़ कैश मिलने का अनुमान

रूद्रपुर… #हादसा : शंटिंग के दौरान मालगाड़ी से टकराया लोडेड ट्रक, सवा घंटे तक अगले केबिन में फंसा रहा ट्रक चालक, गंभीर अवस्था में चिकित्सालय में भर्ती


उसने तुरंत ट्रेन रोक दी। ट्रेन रूकी गेटमेन ने पायलट को पूरी बात बताई और आरपीएफ को बुलाने के लिए आग्रह किया। मामला बिगड़ता देख दोनों युवक मौके से भाग खड़े हुए।
लगभग तीन मिनट तक फाटक पर ट्रेन रूकी रही। यहीं से इज्जतनगर कंट्रोल रूम को पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई। प्रेम सिंह ने साथ ही गेट नंबर 47/बी1 के दूसरे गेटमेन सुरेंद्र सिंह को मौके पर बुला लिया। सूचना मिलने पर अरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे रेलवे इस घटना के बाद सकते में आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी का बड़ा सवाल…तो क्या इस बार भी मानसून में गौला पुल से खतरे से खाली नहीं होगा सफर

उत्तराखंड … #ब्रेकिंग : देर रात 35 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी, कौन कहां गया देखें पूरी सूची

अधिकारी एक के बाद एक मौके पर पहुंचने लगे। सुबह इस घटना की रिपोर्ट कोतवाली लालकुआं में दर्ज कराई गई। पुलिस ने भी तत्काल छानबीन शुरू कर दी। दोपहर तक दोनों युवकों की शिनाख्त हो चुकी थी। हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी जगदीश सिंह नेगी ने बतया कि दोनों आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *