ब्रेकिंग हिमाचल : तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आए स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला व बच्ची, बच्ची की मौके पर मौत, महिला गंभीर
नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला नेशनल हाईवे 105 बद्दी – नालागढ़ मार्ग के तहत भुड़ बेरियर का है। जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला व पांच साल की बच्ची आ गई। बच्ची ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई चंडभ्गढ़ रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कल शाम को नालागढ़ की तरफ से एक महिला बुजुर्ग महिला एवं एक बच्ची को स्कूटी पर सवार होकर बद्दी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह भुड़ बैरियर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी पर टक्कर मार दी। हादसे में 5 वर्षीय बच्ची की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पहले इलाज के लिए बद्दी के सिविल अस्पताल में लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने महिला की हालत को गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। अभी भी महिला की हालत पीजीआई चंडीगढ़ में गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है ।
आपको बता दें कि इस हादसे की पूरी वीडियो साथ लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि किस तरह एक महिला बच्ची और बुजुर्ग महिला स्कूटी पर बद्दी की ओर जा रही थी, जैसे ही वह भुड़ बैरियर के पास पहुंचे है, तो पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक उनकी ठीक गल से गुजरा, ट्रक का अगला हिस्सा उनकी स्कूटी से टकराया और महिला सका स्कूटी से संतुलन बिगड़ गया। वह ट्रक की ओर ही पलट गई। महिला, स्कूटी व बच्ची समेत ट्रक के पिछले टायर के नीचे जा फंसे। इस बीच ट्रक चालक ने ट्रक को ब्रेक लगा दिए, लेकिन तब तक बच्ची ट्रक के टायरों के नीचे आ चुकी थी। जिसके कारण पांच बर्षीय बच्ची की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए पहले बद्दी से सिविल अस्पताल लाया जाता है और उसके बाद ज्यादा हालत खराब होने की वजह से महिला को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कहीं ना कहीं प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ अब हादसों का शहर बनता जा रहा है। क्षेत्र की सड़कें खून की प्यासी हो चुकी है आए दिन क्षेत्र में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं और लोगों की सड़क हादसों में मौतें भी हो रही हैं।
देखिए वीडियो