ब्रेकिंग कुमाऊं : यहां से लापता हो गया कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट से ग्रसित युवक, स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस से मांगी मदद, पुलिस खंगाल रही मरीज के फोन की सीडीआर
रूद्रपुर। रूद्रपुर से एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है। यहां से एक कोराना के डेल्टा प्लस वेरियंट से संक्रमित रोगी लापता है। स्वास्थ्य विभाग ने उसकी तलाश के लिए पुलिस से मदद करने के लिए कहा है। डेल्ट प्लस वेरियंट के बारे में विशेषज्ञों ने कहा है कि यह कोरोना का यह वेरियंट पिछले वेरियंट से कई गुना ज्यादा संक्रामक और जानलेवा है। ऐसे में डेल्टा प्लस कोरोना से ग्रसित व्यक्ति के खुलेआम घूमने से समाज में कोरोना के इस खतरनाक वेरियंट के संक्रमण के खतरे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी चूक सामने आ रही है।
दरअसल आठ अगस्त को रूद्रपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में संजय सिंह नामक एक युवक ने आटीपीसीआर करवाया था। इस युवक के जानकारी के बरे में स्वास्थ्य विभाग को उसका मोबाइल नंबर ही पता है। जबकि आरटीपीसीआर के किए जाते समय आवेदक का आधारकार्ड व पूरा पता दर्ज किया जाता है। अब जब युवक का मोबाइल नंबर स्विच आफ आ रहा है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। पुलिस अब युवक के मोबाइल सीडीआर के माध्यम से उस तक पहुंच बनाने की योजना पर काम कर रही है।
दरअसल आठ अगस्त को संजय सिंह ने आरटीपीसीआर करवाया था। दस अगस्त को उसकी रिपोर्ट आ गई। जिसमें वह कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट से ग्रस्त पाया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने गोपनीय आधार पर युवक की तलाश शुरू की, लेकिन युवक के मोबाइल नंबर केू अलावा उसकी कोई जानकारी उपलब्ध न होने के कारण स्वास्थ्य विभाग के कदम आगे बढ़ने से ठिठक गए। युवक द्वारा दिया गया मोाबइल नंबर भी स्विच आफ आ रहा था।
उत्तराखंड न्यूज : अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में नवरात्र के दौरान सूबे में मनेगा अन्नोत्सव
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एसएसपी को पत्र लिखकर युवक की खोजबीन करने का आग्रह किया। लेकिन बिना किसी एड्रेस के युवक को पुलिस भी कहा तलाश करती। युवक का मोबाइल नंबर मध्य प्रदेश का पता चल रहा है।
अब पुलसि ने युवक को खोजने में उसके मोबाइल नंबर की सीडीआर का सहारा लेने की योजना तैयार की है। पुलिस अधिकारियों को यकीन है कि सीडीआर से माध्यम से उसे यह पता लग सकता है कि युवक ने स्विच आफ करने से पहले किस किस व्यक्ति से मोबाइल पर बात की थी। उन लोगों से बातचीत करके उसका पता लगाया जा सकता है। देखे पुलिस को अपनी योजना में कितनी सफलता मिलती है। लेकिन फिलहाल डेल्टा प्ल्स वेरियंट से ग्रस्त युवक समाज में घूम रहा है और वह पूरे समाज के लिए खतरा बना हुआ है।