ब्रेकिंग लालकुआं : सुलझी गुत्थी हेमा की मौत की, आज पीएम रिपोर्ट आने के बाद हो सकता है खुलासा, हत्यारोपी के साथ एक वर्ष से संपर्क में थी मृतका

हल्द्वानी। लालकुआं में होटल के कमरे में महिला की हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा ली है। अब पुलिस इस पहेली को सुलझाने का प्रयास कर रही है कि आखिर किन वजहों से हत्यारोपी ने हेमा की हत्या की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस पोस्टमार्टम रिपेार्ट का भी इंतजार कर रही है, ताकि हेमा की हत्या के दावे के समर्थन में चिकित्सकीय प्रमाण भी प्रस्तुत कर सके।

हालांकि प्रथम दृष्टया शव को देखने से ही स्पष्ट हो रहा था कि हेमा की हत्या गला दबा कर की गई है। उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी और गले में पड़े निशान नीले हो चले थे। लेकिन पुलिस हत्या के वैज्ञानिक प्रमाण के साथ इस मामले का विधिवत खुलासा करना चाहती है। इसलिए हत्यारोपी के हिरासत में लिए जाने के बावजूद कल पुलिस ने मामले का खुलासा नहीं किया।
मिली जानकारी के अनुसार वीआईपी गेट के नजदीक वर्मा कालोनी में रहने वाले ओमप्रकाश की पत्नी हेमा देवी का शव कल लालकुआं के नरूला होटल के कमरा नंबर 108 से बरामद हुआ था। कमरे में ठहरे व्यक्ति ने ही हेमा की मौत की सूचना होटल स्टाफ को दी और इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा था।


दरअसल यह व्यक्ति हेमा देवी को लेकर 16 जुलाई की शाम होटल में पहुंचा था, उसने वहां हेमा का परिचय अपनी पत्नी के रूप में कराया था। 16 और 17 जुलाई की रात दोनों वहलीं ठहरे और 18 जुलाई की सुबह हेमा का शव कमरे से बरामद हुआ। कोई बहुत बड़ी साजिश न हो तो लगभग तय है कि स्वयं को उसका पति कहने वाला वही शख्स हेमा का हत्यारा है।
अब पुलिस को यह साफ करना है कि वह क्या परिस्थितियां थी कि जिनमें उसने महिला की हत्या कर दी। जब पुलिस कमरे में गई तो महिला का शव नग्नावस्था में बिस्तर पड़ा था। अचरज की बात यह है कि हेमा के साथ दो दिनों से कमरे में रह रहा व्यक्ति पुलिस की मदद भी कर रहा था लेकिन प्रथम दृष्टया साक्ष्यों पर नजर डालने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि अल्मोड़ा निवासी इस व्यक्ति का भीमताल में एक होटल भी है। कुछ समय पूर्व उसकी पत्नी का देहांत हो चुका है। बताया जा रहा है कि हेमा उसके संपर्क में वह एक वर्ष पहले आया था। इसके बाद से उसका हेमा से मिलना जुलना जारी था।
हेमा का पति ओमप्रकाश की एक हादसे में पैर की हड्डी टूट गई थी और पैर में रॉड डाले जाने के बाद वह पिछले काफी समय से बेरोजगार था। यही वजह है कि हेमा को अपनी बेटी की शादी कम उम्र में गौड़ा में करनी पड़ी। अब उनके साथ उनका 17 साल का बेटा रहता है। पति को हेमा के विवाहेत्तर संबंधों पर कभी शक भी हुआ होगा लेकिन हेमा ही घर का खर्च चलाती थी इसी वजह से वह चुप रहा गया होगा।
उम्मीद जताई जा रही है कि आज पोस्टमार्टम की फौरी रिपेार्ट प्राप्त होने के बाद पुलिस हत्यारोपी को मीडिया के सामने पेश करके मामले का खुलासा कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *