ब्रेकिंग उत्तराखंड : हिमाचल से आ रहा सेब से लदा ट्रक कालसी में टोंस नदी में समाया, कितने लोग थे सवार कुछ पता नहीं

देहरादून। चकराता क्षेत्र में हिमाचल से आ रहा एक सेब से लदा ट्रक टोंस नदी में जा गिरा। अभी तक यह पता नहीं चला है कि ट्रक में चालक के अलावा कितने लोग सवार थे। ट्रक से मिले प्रपत्रों के मुताबिक ट्रक को शिमला निवासी जोगेंद्र सिंह चला रहा था। हताहतों की तलाश में एसडीआरएफ का आपरेशन लगातार जारी है।


मिली जानकारी के अनुसार शुक्र—शनिवार की दरम्यानी रात को लगभग दस बजे कालसी थाना क्षेत्रान्तर्गत कोटि इछाड़ी मार्ग पर सेबों से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर टोंस नदी में जा गिरा।स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर खोजबीन शुरू की गयी।

रानीपोखरी ब्रेकिंग :घमंडपुर के जंगल में हाथी ने पटक—पटक कर मार दिया वन गुर्जर का बेटा

ट्रक में मिले कागजातों के आधार पर पता चला है कि जोगिंदर सिंह पुत्र आत्माराम निवासी शिमला ट्रक चला रहा था।

ट्रक में मात्र चालक था या फिर कोई और भी साथ था, इस बात पर संशय बना हुआ है। देर रात तक थाना पुलिस द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी रखा परन्तु लापता का कोई सुराग नहीें मिल पाया।

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं

ब्रेकिंग उत्तराखंड : छात्रवृत्ति घोटाले में दून के तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी राम अवतार सिंह गिरफ्तार


कल सुबह पुलिस ने हार कर SDRF के मामले की जानकारी दी। इसके बाद ऋषिकेश ढालवाला से एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम को रवाना किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास गहन सर्च एवं रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन आज तक ट्रक चालक या उसमें सवार किसी अन्य व्यक्ति की बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

यह भी पढ़ें 👉  कई वर्षों बाद मंगलवार को आई हनुमान जयंती, हनुमान मंदिरों में सुबह से ही लगा भक्तों का तांता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *