ब्रेकिंग न्यूज : बाढ़ के बाद रहस्यमयी बुखार से भाई — बहन की मौत, गांव में 15 और बीमार, दहशत

लखीमपुर खीरी। यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली के गांव भावदा ग्रांट के भाई-बहन की बीमारी से मौत हो गई। मौत का कारण बुखार बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अभी गांव में 15 से अधिक लोग बुखार की चपेट में हैं। बीमार लोगों में हर उम्र के लोग शामिल हैं।


दरअसल बाढ़ के बाद गांव में अनेकानेक बीमारियों ने घर बना लिया है। भावदा ग्रांट निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि उनके 14 वर्षीय बेटी स्वाति की तबीयत खराब थी। शुक्रवार की शाम इलाज के लिए मितौली ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस बीच बुखार से ग्रस्त उनके बेटे 12 वर्षीय उत्कर्ष की भी तबीयत बिगड़ गई। वे तुरंत उसे मितौली लाए। लेकिन चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कौन बनेगा सोलन का मेयर। किसके चांस सबसे ज्यादा, किसका होगा डब्बा गुल

यह भी पढ़ें 👉  सेहत की बात : करेला के जूस में छिपा है सेहत का राज, रोजाना पीने से मिलेंगे कई फायदे


जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उत्कर्ष की मौत हो गई। उत्कर्ष के पिता प्रमोद ने बताया कि बेटी को कुछ दिन पहले बुखार आया था। बेटे की मौत की वजह उन्हें पता नहीं है। सगे भाई-बहन की मौत से गांव में कोहराम मचा है। इसके बाद मितौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली की टीम गांव पहुंची है।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास

सोलन का वार्ड नंबर पांच, सबसे छोटा और सबसे बदहाल


गांव के संजय कुमार की सात वर्षीय पुत्री शालिनी, उनकी पत्नी पुष्पा को बुखार आ रहा है। पूनम (15), हिमांशु (7) पुत्र अनुज कुमार, प्रिया (10) पुत्री नीरज, सौरभ कुमार पुत्र रामप्रकाश, नेहा पत्नी सौरभ, मोहन (12) पुत्र राजेंद्र, सविता पुत्री कृपाल, नितिन, शिल्पी देवी पत्नी विकास, सीमा देवी, जितिन प्रसाद पुत्र रामसनेही और फूलमती पत्नी रामसनेही बुखार की चपेट में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई अन्य लोग भी बीमार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *