रूड़की… #आर्डर…आर्डर : युवक की हत्या में सगे भाई व भाभी को उम्रकैद

रुड़की। खानपुर के चंदपुरी कलां में तीन साल पहले हुई युवक की हत्या के मामले में लक्सर एडीजे कोर्ट ने मृतक के सगे भाई और भाभी का दोषी करार दिया है। कोर्ट ने दोनों को आजीवन कारावास के साथ ही पचास हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

उत्तराखंड… #महामारी : बागेश्वर में फिर खुला कोरोना का बंद हो चुका खाता, सात जिलों में मिले 20 नए केस, 9 ने की घर वापसी, कोई मौत नहीं, नैनीताल दूसरे नंबर पर विस्तृत समाचार जो कहीं नहीं मिलेगा आपको

जुर्माना अदा न करने पर उन्हें छह माह की अतिरिक्त सजा जेल में काटनी होगी। एडीजे कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता भूपेश्वर ठकराल ने बताया कि चंदपुरी कलां के रवि व अमित सगे भाई थे। दोनों एक ही मकान के अलग-अलग कमरों में रहते थे। 15 सितंबर 2018 की रात रवि कहीं से शराब पीकर घर लौटा और लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में गाने बजाने लगा। इसी बात पर अमित की उसे कहासुनी हुई। इस दौरान रवि ने अपनी पत्नी गुड़िया की मदद से उसे चाकू मार दिया, जिससे अमित की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

हल्द्वानी… #खेल : 6वां हल्द्वानी कप ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट,एससी दिल्ली और उत्तराखंड पुलिस पहुंची सेमी फाइनल में


अमित के ससुर सलेकचंद निवासी पूरणपुर ने रवि व उसकी पत्नी के खिलाफ खानपुर में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों को जेल भेजा था। बाद में दोनों को जमानत मिल गई थी। विवेचना के बाद पुलिस ने नवंबर 2018 में ही दोनों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। तभी से कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी।

उत्तराखंड… #नाम में क्या रखा है : उत्तराखंड भी पहुंची नाम परिवर्तन की हवा, चमोली के घाट ब्लॉक का नाम बदलने की मिली इजाजत, 1 अप्रैल से नंदानगर होगा नाम

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


इस दौरान अभियोजन पक्ष की तरफ से कुल 23 लोगों को कोर्ट में पेश कर उनकी गवाही कराई गई। सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने रवि के साथ ही उसकी पत्नी गुड़िया को हत्या की धारा में दोषी करार दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

देहरादून… #तैयारी : रोडवेज बसों में मुफ्त सफर करेंगे कॉलेज के बच्चे, सीएस संधू ने दिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

शासकीय अधिवक्ता ठकराल ने बताया कि कोर्ट ने दोनों को आजीवन कारावास की सजा देने के साथ ही उन पर पचास-पचास हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न देने पर उन्हें छह-छह महीने की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। आरोपी पति, पत्नी को कोर्ट से सीधे जेल भेज दिया गया है।

काम की बात : बैंगन यह सब भी कर सकता है, कभी सोचा नहीं होगा आपने

ऐसी मधुर आवाज जिसे बार—बार सुनना चाहेंगे आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *