सोलन…राजनीति : सोलन में बसपा ने बंगाली समाज के राजस्व रिकार्ड को दुरुस्त करने की मांग उठाई –
सोलन । 05 जनवरी 2022 बहुजन समाज पार्टी के विक्रम सिंह, प्रभारी, बसपा शिमला लोकसभा क्षेत्र ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की अनूसूचित जातियो की सूची में 56 जातियों में बंगाली जाति का नाम अंकित है लेकीन तहसील स्तर पर ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र में बंगाली की जगह बंगाला लिखा आने से बंगाली जाति के बच्चो और युवाओं को लम्बे समय से भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
जिसके लिए उपयुक्त सोलन को बसपा प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन पत्र सौंपा कर रिकॉर्ड दुरुस्त करने की मांग करते हुए इस संदर्भ में तहसीलदार नालागढ़ का रिकॉर्ड दुरुस्त करने का पत्र भी सौंपा।
बंगाली समुदाय से सम्बन्धित सुरेश कुमार बांबी, उपाध्यक्ष, बसपा जिला सोलन ने बताया कि इस बारे में बंगाली समाज के लोगो के कई बार रिकॉर्ड दुरुस्त करने की मांग उठाई पर इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया उन्होने कहा की उपायुक्त जिला सोलन के एक सप्ताह में रिकॉर्ड दुरुस्त करने के आश्वासन से उनके समाज को लंबे समय बाद मांग पूरी होने को आश जगी है उन्होंने बंगाली समाज का साथ देने के लिए बसपा के प्रदेश नेतृत्व का भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राजिंदर भटिया, अध्यक्ष, सोलन विधान सभा क्षेत्र, रामरतन, अध्यक्ष, कसौली विधानसभा क्षेत्र, गोपल, महासचिव, नालागढ विधानसभा क्षेत्र व अन्य कार्यकर्त्ता विशेष रुप से उपस्थित रहे।