हल्द्वानी—–आम आदमी के साथ सत्ता की आड़ में दादागिरी दिखाने वाले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का फूंका पुतला

हल्द्वानी- बीते दिन ऋषिकेश में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक युवक के साथ भाजपा के भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा अपने गनर के साथ मिलकर मारपीट करने की घटना को लेकर पूरे देश में लोगों में गुस्सा है इस घटना को लेकर प्रदेश के हर जिलों में कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

इसी क्रम में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की इस करतूत के विरोध मे आज बुद्ध पार्क, तिकोनिया में प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया गया। महानगर अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट ने कहा कि सरकार के मंत्री पद पर आसीन व्यक्ति का यह आचरण उसकी जिम्मेदारी और जबाबदेही पर प्रश्नचिन्ह लगाता हैं। नैतिक कर्तव्यों का निर्वहन करने की बजाय अनैतिक और अमर्यादित आचरण कर आप उसी जनता का मान-मर्दन कर रहे है उन्होंने कहा कि जिस जनता कि कृपा से उन्हें माननीय बनाने का मौका मिला उसी आम आदमी के साथ खुलेआम सत्ता की हनक में दादागिरी दिखाना निंदनीय है। ऐसे मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तिफा दे देना चाहिए था क्योंकि वे इस पद पर बने रहने का हक खो चुके है।

पुतला दहन कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, हेम पाण्डे, जाकिर हुसैन के अलावा पूर्व दर्जा मंत्री ललित जोशी, राजेन्द्र बिष्ट, सुहैल सिद्दीकी, गजेन्द्र गोनिया, विजय चंद्र (पप्पू), महेशानन्द, नेत्रबल्लभ, बबलू बिष्ट, जीवन बिष्ट, योगेश कबड़वाल, हर्षित जोशी, नितिन भट्ट, विक्की छिमवाल, हेमन्त कुमार, दिलशाद , विष्णु, हरीश रावत, गणेश टम्टा आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *