हल्द्वानी…लुटेरे दोस्त : घर छोड़ने का बहाने बाइक पर दोस्त को बुलाया और फिर…
हल्द्वानी। बद्रीपुरा तल्ला गोरखपुर निवासी एक युवक को उसके दोस्तों ने ही लूट लिया। लुटेरे दोस्त
उससे जावा—42 बाइक व मोबाइल छीन कर फरार हो गए। मारपीट का शिकार हुए युवक ने अपनी राम कहानी हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को सुनाते हुए देर रात मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तीन लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार तल्ला गोरखपुर बद्रीपुरा निवासी गौरव पांडे ने कोतवाली हल्द्वानी को रविवार की रात दी गई तहरीर में बताया है कि रविवार दोपहर तकरीबन साढ़े बारह बजे उसे बरेली रोड, तीन पानी निवासी उसके दोस्त विराट कपकोटी का फोन आया। उसने बताया कि वह देहरादून से आया है और फिलवक्त सत्यम चाट भंडार के पास खड़ा है।
कपकोटी ने उससे कहा कि वह उसे आकर ले ले। इस पर गौरव अपने मित्र नवाबी रोड निवासी यतेंद्र भंडारी को साथ लेकर अपनी मां किरन पांडे के नाम दर्ज जावा —42 बाइक नंबर UK0AH4964 पर सवार होकर सत्यम चाट भंडार के पास पहुंचा जहां उसे विराट कपकोटी मिला। कपकोटी ने उनसे कहा कि वे उसे उसके घर छोड़ दें। जब वे उसे लेकर पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर के पास पहुंचे तो विराट कपकोटी ने कहा कि जंगलात के अंदर मेरा सामान छूट गया है।
ऐसा कह कर वे गौरव व यतेंद्र को जंगल के अंदर ले गया। पौने दो बजे के लगभग तीनों जंगलात परिसर में दाखिल हुए। वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे रामपुर रोड स्थित न्यू आईटीआई निवासी अभय ढेला और मुखानी निवासी आराध्य रावत उर्फ चीनू ने उनका रास्ता रोक लिया। गौरव इन दोनों को भी जानता था इसलिए उन्हें देखकर उसने बाइक रोक ली। लेकिन बाइक रोकते ही विराट, अभय व आराध्य ने उनके साथ गाली गलौच व मारपीट शुरू कर दी।
यतेंद्र, गौरव को बचाने लगा तो तीनों ने उसे भी बुरी तरह से मारा पीटा। इसके बाद तीनों गौरव की बाइक व उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। तीनों ने उनकी पिटाई करते हुए अभय के मोबाइल फोन पर उनकी वीडियो भी बनाई। गौरव ने देर रात अपनी साथ हुई लूट की तहरीर पुलिस को सौंपी। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।