सोलन न्यूज : सोलन सब्जी मंडी में शिमला मिर्च 65, बीन 50 और टमाटर बिका 33 रुपये प्रति किलो की थोक दर से
सोलन। यहां की थोक सब्जी मंडी में सब्जियों के दामों में बढ़त बरकरार है। आज शिमला मिर्च साठ से 65 रुपये प्रति किलो की दर से बिकी। फ्रेंचबीन 50 से साठ रुपये प्रति किलो की दर से बिकी। टमाटर को 21 से 33 रुपये प्रति किलो के का दाम मिला।
सोलन की सब्जी मंडी में आज टमाटर को अधिकतम 33 रुपये और न्यनूतम 21 रुपये प्रति किलो का भाव मिला। शिमला मिर्च को आज अधिकतम 65 रुपये का भाव मिला। जबकि उसे न्यनूतम 60 रुपये का भाव मिला। इसी तरह फ्रेंचबीन को 50 न्यूनतम और साठ रुपये का अधिकतम भाव मिला।
गाजर न्यूनतम 12 और अधिकतम 16 रुपये प्रति किलो बिकी। बंद गोभी को न्यूनतम 12 और अधिकतम 18 रुपये प्रति किलो का भाव मिला। फूल गोभी को न्यूनतम तीस रुपये और अधिकतम 35 रुपये प्रति किलो का भाव मिला।
आलू को सोलन की सब्जी मंडी में न्यनूतम 14 और अधिकतम 17 रुपये प्रति किलो का दाम मिला।। जबकि प्याज 21 रुपये प्रति किलो की न्यूनतम दर से और अधिकतम 26 रुपये प्रति किलो की दर से बिका।
हरी मटर सब्जी मंडी में न्यूनतम 42 और अधिकतम 43 रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिकी। बैगन को 25 से 35 रुपये प्रति किलो की थोक दर मिली।।
देखें अन्य सब्जियों के दामों की सूची