ब्रेकिंग न्यूज: कांवड़िये की मौत के मामले में कार चालक पर मुकदमा दर्ज
रुड़की। शिव भक्त की सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार को अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। एचआर 01 नंबर के कार चालक के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए शिवभक्त का उपचार जारी है।
रुड़की कोतवाली को ओमपाल निवासी बेहेडेकी सैदाबाद थाना झबरेड़ा ने तहरीर देकर बताया कि 29 जुलाई को पुत्र अमित और विक्की बाइक पर सवार होकर गंगाजल लेकर घर लौट रहे थे। देर रात एक बजे के आसपास गांव बेलड़ी के पास एचआर 01 नंबर की कार ने पुत्र की बाइक में टक्कर मार दी थी।
दुर्घटना में पुत्र अमित की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि परिचित विक्की गंभीर रूप से घायल हो गया था। प्राथमिक उपचार के बाद विक्की को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
शायद इसी दिन के लिए कहा था इंदौरी साहब ने…आसमां लाए हो
बारिश का कहर : हिमाचल में बारिश 50 लापता, 4 शव बरामद, मंडी के पद्धर के स्कूल बंद, बागीपुल बस स्टैंड लापता, सीएम समेज पहुंचे