ब्रेकिंग फालोअप : मजबूर लड़कियों को तलाशते हैं स्पा के मैनेजर, बीस हजार वेतन का लालच देकर बुलाते थे हल्द्वानी, संबंध बनाने के लिए डालते थे दवाब

हल्द्वानी। हल्द्वानी में कुछ स्पा सेंटरों के नाम पर देह व्यापार की अवैध दुकानें चल रही है। यह दावा हमारा नहीं उस पुलिस का है जिसने स्पा सेंटरों में छापे मारकर पिछले कुछ दिनों में यहां एक तरह से बंधक बनाकर रखी गई कई लड़कियों को रेस्क्यू किया है।


अमर उजाला दैनिक में प्रकाशित खबर में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि दुर्गा सिटी सेंटर के स्पा —19 से रेस्क्यू की गई दो युवतियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि स्पा सेंटर में प्रबंधक बन कर बैठा शख्स उन्हें ग्राहकों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया करता था। ऐसा न करने पर उनका वेतन रोकने की धमकी दी जाती थी। यहां आपको बता दें कि पुलिस ने छापामारी में ऐसे ही एक कथित मैनेजर को गिरफ्तार भी किया था। जिसे अदालत ने जेल में भेज दिया है।

हल्द्वानी न्यूज : पटरियों पर जमा हुआ पानी, पूर्वोत्तर रेलवे ने निरस्त की काठगोदाम टू हावड़ा ट्रेन


अब तक हुई पूछताछ में देवेंद्र कुमार निवासी इस शख्स ने पुलिस को बताया कि वह यूपी के पीलीभीत का रहने वाला है। स्पा 19 की संचालिका भगवानपुर की निर्मला जोशी थी। लेकिन इस स्पा को चलाने की जिम्मेदारी मनीष खाती और कौशल कुमार निभाते थे। पुलिस को यह भी पता चला कि पुलिस के छापे से ठीक पहले इनमें से एक मैनेजर स्पा से लाखों रूपये लेकर भाग चुका था। पुलिस अभी भी संचालिका और दोनों मैनेजरों की तलाश कर रही है। लेकिन बड़ा सवाल यह कि स्पा पर छापे की खबर कहीं लीक तो नहीं हो गई थी।

लालकुआं न्यूज : आज होगा वैक्सीनेशन का महाअभियान, जिले में बीस हजार लोगों को लगेगी वैक्सीन, लेकिन लालकुआं में …

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : काठगोदाम से देहरादून जाने वाली नैनी-दून एक्सप्रेस के ट्रेक पर एक कुंतल का पत्थर, 1100 लोगों की जिंदगी पर मंडराया खतरा, रेलवे ने शुरू की जांच


उधर पुलिस ने इस प्रकरण में स्पा 19 में लगे तमाम कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। स्पा सेंटर के इन कैमरों में यहां आने जाने वाले साफ दिखाई पड़ रहे हैं। इस स्पा से रेस्क्यू की गई दिल्ली निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि पति की मौत के बाद उसके सामने पेट पालने की समस्या आ खड़ी हुई थी। स्पा के प्रबंधक ने उसे बीस हजार रुपये प्रति माह के वेतन पर रखने का आश्वासन देकर यहां बुलवाया था लेकिन बीस हजार रूपये उसे कभी नहीं मिले। कभी पांच हजार तो कभी एक — दो हजार रूपये खर्च के रूप में उन्हें दिया जाता था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड: आज 11.30 बजे जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

हिमाचल ब्रेकिंग : दो दर्जन सवारियों से भरी बस खाई में लटकी, अटक गईं सबकी सांसे


इसी तरह काठगोदाम की रहने वाली युवती ने बताया कि जो काम अन्य युवतियों द्वारा कराए जाते थे वही काम उससे भी करवाए जाते थे। दूसरी ओर उधमसिंह नगर के दिनेशपुर की रहने वाली दो सगी बहनों ने भी कुछ ऐसी ही कहानी पुलिस को सुनाई है। उनके अनुसार स्पा में आने वाले ग्राहकों से मैनेजर ही डीलिंग किया करता था। स्पा के अधिकांश ग्राहक दूसरे राज्यों से आते थे।
इस मामले में अभी पुलिस की जांच जारी है। आने वाले दिनों में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे गोरखधंधों से और पर्दा उठ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: हल्द्वानी बायपास पर बेकाबू होकर खाई में गिरे ट्रक में लगी आग, चपेट में आया जंगल, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

ऋषिकेश ब्रेकिंग : गंगा में डूबे मुम्बई के 3 युवक— युवतियों में से एक युवती का शव रायवाला से बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *