अल्मोड़ा…ब्रेकिंग : पकड़ा गया दमकल विभाग के फायरमैन पर गोली चलाने वाला पूर्व सैनिक,दोनाली बंदूक,खोखा सहित बरामद
अल्मोड़ा। फायरमैन पर गोली चलाने के आरोपी पूर्व सैनिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके हवाले से एक दोनाली बंदूक और उसका खोखा कारतूस भी बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को फायर स्टेशन अल्मोड़ा में नियुक्त फायरमैन धीरेंद्र सिंह रात्रि के समय 10 से 2 बजे तक अपनी ड्यूटी पर तैनात था। समय 11:30 से 12:00 के मध्य एक व्यक्ति जगदीश सिंह बोरा ने ड्यूटीरत फायरमैन धीरेंद्र सिंह के पोस्ट पर आकर दरवाजा खटखटाया।
फायरमैन धीरेन्द्र सिंह के दरवाजा खोलने पर जगदीश सिंह ने अपने साथ लाई दो नाली बंदूक उसकी कनपटी पर दी। फायरमैन ने सतर्कता दिखाते हुए तेजी से बंदूक को हाथ से झटककर अपनी कनपट्टी से हटाया तब तक बंदूक से फायर हो गया जो फायरमैन के पीछे दीवार पर लगा। इस फायरिंग की घटना में फायरमैन धीरेन्द्र सिंह सकुशल बच गया, स्वयं को बचाने में उसके हाथ पर चोट लगी व मोबाईल भी क्षतिग्रस्त हो गया। फायरिंग करने के उपरान्त जगदीश सिंह बोरा मौके से भाग गया।
ड्यूटीरत फायर मैन धीरेन्द्र सिंह की तहरीर के आधार पर अभियुक्त जगदीश सिंह बोरा के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में भादवि के सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की तहकीकात चौकी प्रभारी एनटीडी बिशन लाल के सुपुर्द की गयी। उक्त घटना के संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी व विवेचक तथा चौकी प्रभारी एनटीडी बिशन लाल को शीघ्र आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
आज पुलिस ने आरोपी जगदीश बोरा के के घर हीराडुंगरी अल्मोड़ा पर दबिश दी तो वह अपने घर पर ही मौजूद मिला, पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके घर से घटना में प्रयोग की गई दोनाली बंदूक और उसका एक खोखा भी बरामद हो गया।
अभियुक्त जगदीश सिंह बोरा की पत्नी प्रभा बोरा फायरमैन धीरेंद्र सिंह के रिश्ते की गांव की बहन है तथा जगदीश सिंह भूतपूर्व सैनिक है। जगदीश सिंह बोरा को NTD स्थित होटल राजराजेश्वरी में विवाह पार्टी में गया हुआ था। इसी पार्टी में फायर स्टेशन अल्मोड़ा में तैनात फायरमैन अनिल चंद भी अपने पत्नी व बच्चों के साथ गया हुआ था।
फायरमैन अनिल चंद मूल रूप से बनबसा चंपावत का निवासी है, उसके साथ जगदीश सिंह बोरा का कुछ विवाद हुआ था। इसी से गुस्साया जगदीश उसे मारने के लिए अपने घर से दोनाली बंदूक लेकर रात के समय दमकल स्टेशनपहुंचा। जहां उसका सामना धीरेंद्र से हो गया। उसने देखा कि अंदर जाने से धीरेंद्र उसे रोकेगा इसलिए पहले उसने धीरेंद्र को ही काबू करने का प्रयास किया। इसी खींचतान में उसकी बंदक चल गई।
पुलिस टीम में चौकी एनटीडी प्रभरी बिशनलाल,हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, चौकी एनटीडी व कांस्टेबल हरीश राठौर,चौकी एनटीडी शामिल थे।