अल्मोड़ा…ब्रेकिंग : सड़कों पर बाइक और स्कूटी पर फर्राटा भर रहे थे 14 और 11 वर्ष के नाबालिग, पुलिस ने पिताओं का काटा 25—25 हजार का चालान,वाहन सीज

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा की सड़कों पर फर्राटा भर रहे नाबालिगों के सबक सिखाने के लिए पुलिस सड़कों पर उतर आई है। पुलिस ने एनटीडी व हल्द्वानी हाईवे पर बाइक व स्कूटी दौड़ा रहे दो नाबालिगों को पकड़ा। यहां उनके पिताओं को बुलाकर उनका 25—25 हजार रुपये क चालान काटकर दोनों वाहनों को सीज कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा महिला थाने की थानाध्यक्ष बरखा कन्याल ने एनटीडी में फायर स्टेशन तिराहा के पास वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK01A2934 को रंकवा कर उसके चालक का आधार कार्ड देखा तो पता चला कि चालक की आयु अभी 14 वर्ष है। पुलिस ने उसके पिता को मौके पर बुला कर उनका 25 हजार रुपये का चालान काटते हुए वाहन को सीज कर दिया।


दूसरी ओर इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामन्त अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे में लोधिया के पास 1 स्कूटी संख्या UK01C2651 को रोककर चैक करने पर पाया कि वाहन चालक मात्र 11 वर्ष 6 माह का नाबालिग है, मौके पर नाबालिग पिता को बुलाकर उनका 25 हजार का चालान काटते हुए स्कूटी को सीज कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

दोनों नाबालिगों को बालिग होने तक वाहन न चलाने की हिदायत देते हुए घर भेज दिया गया। पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *