चंपावत न्यूज : जज प्रशांत जोशी का निलंबन समाप्त होने पर अधिवक्ताओं में खुशी, उच्च न्यायालय का जताया आभार
चम्पावत । राजधानी देहरादून के जिला जज रहे प्रशांत जोशी का हाई कोर्ट द्वारा निलंबन समाप्त करने पर उनके गृह जनपद चम्पावत के अधिवक्तओं ने खुशी का इजहार किया है। यहां जिला बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट राम सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित आनलाइन वर्चुल बैठक में बार संघ पदाधिकारियों समेत जिले के समस्त अधिवक्तओं ने पूर्व जिला जज देहरादून प्रशांत जोशी का निलंबन समाप्त किए जाने पर खुशी का इजहार करते हुए रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट का आभार जताया। वक्ताओं का कहना था कि हमें न्याय प्रणाली पर पूर्ण विश्वास था कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा,कोई कुछ भी कर ले जीत हमेशा सत्य की ही होती है। अधिवक्ताओं का कहना था कि जज बन कर जोशी ने जिले का नाम रोशन किया था, वहीं अब वह अपनी न्याय प्रणाली से पूरे प्रदेश में जिले का गौरव बड़ा रहे हैं। बताते चले कि बीते दिसम्बर 2020 में जोशी निलंबित हुए थे। उन पर आरोप था कि वे एक ऐसे व्यक्ति की कार प्रयोग में ला रहे थे जिस पर कई आरोप लगे हैं। अब उनका निलंबन समाप्त कर इस बाबत रजिस्ट्रार जनरल हाई कोर्ट ने आदेश जारी किए थे। अब वह खाद्य सुरक्षा न्यायाधिकरण हल्द्वानी में पीठासीन अधिकारी के पद पर ज्वाइन करेंगे। प्रशांत जोशी का निलंबन समाप्त होने व उनको खाद्य सुरक्षा न्यायाधिकरण हल्द्वानी का पीठासीन अधिकारी बनाए जाने पर सचिव एडवोकेट अशोक चौधरी, संरक्षक गिरीश राय, एडवोकेट नवीन मुरारी, शम्भु दत्त ओझा, गौरी शंकर, हेम जोशी, निर्मल तडागी, गिरीश उप्रेती, हरीश उप्रेती, पी एस पाटनी, मदन सिंह अधिकारी, राजेश रंसवाल, सुनिल खर्कवाल, बी डी मुरारी, विजय राय, भास्कर मुरारी, रमेश चंद्र उप्रेती,नरेश ढेक, आलोक पांडेय, गुणानंद थ्वाल, वी डी जोशी, पी जे मनराल, दीपक जोशी, पूजा अधिकारी, मनीषा उप्रेती, गौरव पांडेय, मनोज राय समेत जिले के समस्त अधिवक्तओं ने खुशी का इजहार करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।