बागेश्वर ब्रेकिंग : जिला हॉस्पिटल के कोरोना संक्रमित प्रभारी चीफ फर्मासिस्ट बोले – मुझसे पदभार वापस लो …ये मेरा उत्पीड़न
बागेश्वर। जिला चिकित्सालय में स्थायी सीएमएस की उलझन समाप्त नहीं हुई थी कि अब यहां तैनात प्रभारी चीफ फार्मेसिस्ट हरीश ऐठानी ने कई अनियमितताएं होने का आरोप लगाते हुए प्रभारी फार्मेसिस्ट से कार्यमुक्त किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वे 17 मई को कोरोना पॉजिटिव आए थे, इसके बाद भी उनका कार्यभार अन्य को प्रदान न किया जाना उनका उत्पीड़न है।
सीएमएस को दिए पत्र में प्रभारी चीफ फार्मेसिस्ट हरीश ऐठानी ने कहा है कि वर्तमान में कोविड काल चल रहा है। जिसके चलते चिकित्सालय में आक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। परंतु इसका अलग से कोई स्टाक नहीं है। इसके अलावा कई लोग चिकित्सालय में दान कर रहे हैं उसका भी कोई अलग स्टाक नहीं है। कहा कि पूर्व में क्रय किए गए सामान के भुगतान हेतु कंपनी की देनदारियां बड़ी हैं तथा उनका भुगतान नहीं हो पा रहा है। बीमारी की स्थिति में भी उनके पास कंपनी के प्रतिनिधि फोन करके भुगतान करने की बात कह रहे हैं जिससे उनका उत्पीड़न हो रहा है।
उन्होंने प्रभारी फार्मेसिस्ट के पदभार से मुक्त करने की मांग की है। इधर उनके इस पत्र के सोशल मीडिया में लीक होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हैं तथा चिकित्सालय में हड़कंप मचा हुआ है।