नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता में इन विद्यालय के बच्चों ने मारी बाजी

अल्मोड़ा – नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत शिक्षा विभाग अल्मोड़ा द्वारा अनेक जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है जिसके क्रम में आज समाज कल्याण विभाग तथा शिक्षा विभाग अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली का आयोजन नन्दादेवी प्रांगण से प्रारम्भ किया गया। रैली से पूर्व समस्त प्रतिभागी छात्र/छात्राओं तथा शिक्षकों नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत प्रतीज्ञा करायी गयी। रैली में छात्र/छात्राओं द्वारा जागरुकता हेतु विभिन्न नारों से आम जनमानस को जागरुक किया गया। उसके उपरान्त रा0बा0इ0का0 अल्मोड़ा में जिला स्तरीय नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत 05 प्रतियोगिताओं (निबन्ध, चित्रकला/पोस्टर, भाषण, श्लोगन एवं नाटक प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आराधना त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा स्वास्थ के लिये हानिकारक होता है यह हमारे शरीर को धीरे-धीरे करके मारता है यह कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों का एक मुख्य कारण हैं इसके सेवन से हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियाँ अपना घर बना लेती है, जो धीरे-धीरे करके पूरे शरीर को नष्ट कर देती है, और फिर मनुष्य की मृत्यु हो जाती है। नशा का सेवन करना अर्थात स्वयं के मृत्यु का कारण बनना है। यह विश्व के सबसे गम्भीर बीमारियो मे से एक है। जो दिन-प्रतिदिन भारतीय समाज मे बढती जा रही है। खासकर भारत के युवा लोग अधिक नशा मे ग्रस्त है। इस हेतु उन्होने छात्र/छात्राओं को सेवित क्षेत्र के लोगों को नशे के दुष्परिणामों को बताते हुए जागरुक करने का आवाहन किया।

जिला नोडल अधिकारी, नशा मुक्त भारत अभियन विनोद कुमार राठौर ने कहा कि नशा एक अभिशाप है. जो भारतीय समाज मे व्यापक रुप से पाया जाता है। जो लोग नशे के आदी बन चुके हैं और बिना नशे के नहीं रह पाते हैं, उन्हीं लोगों को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए गवर्नमेंट के द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान को चालू किया गया है। यह एक ऐसा अभियान है जो किसी एक ही राज्य में नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष में चलाया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत आज के कार्यक्रम संचालित किये गये है। भाषण प्रतियोगिता में संतोष सावंत, केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत द्वारा प्रथम, कु0 विद्या बिष्ट, रा0इ0का0 स्यालीधार तथा कु0 प्रेरणा सती, इ0का0 नौगांवकफड़ा द्वारा संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान तथा विपुल पाण्डे, रा0इ0का0 चित्रेश्वर द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में कु0 स्नेहा आर्या, रा0बा0इ0का0 बाड़ेछीना द्वारा प्रथम, कु0 आस्था बहुगुणा, एडम्स गर्ल्स इ0का0 अल्मोड़ा द्वारा द्वितीय स्थान तथा कु0 पुजा मठपाल, रा0इ0का0 गैरखेत द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  28अप्रैल 2024 : आज दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *