सोलन ब्रेकिंग: हरियाणा के चिट्टा तस्कर ने उगले दो स्थानीय तस्करों के नाम, दोनों धरे गए
सोलन। जिला की स्पैशल टीम ने 12जुलाई को सनवारा बस स्टॉप के पीछे 11 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए हरियाणा निवासी युवक से पूछताछ के बाद दो स्थानीय युवकों को चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर इससे पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस की विशेष टीम 12जुलाई को जब वह गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिये धर्मपुर क्षेत्र में मौजूद थी तो टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि हरियाणा के जींद निवासी युवक सन्दीप सनवारा बस स्टॉप के पीछे मार्डन ढाबे के पास खड़ा हुआ है। वह चिटटा बेचने की फिराक में यहां पहुंचा हैं। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये 23 वर्षीय सन्दीप कुमार को क़रीब 11 ग्राम चिटटा सहित गिरफतार कर लिया था।
अदालत में पेश करने के बाद 13 जुलाई को उसकी चार दिनों की पुलिस हिरासत ली गई। संदीप ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह कुमारहट्टी निवासी राजीव और राकेश नमक युवकों के बुलावे पर चिट्टा लेकर यहां आया था। वे दोनों यहाँ पर इससे पहले भी चिट्टे किनखरीद करते रहते थे। उसके बाद वे दोनों लोगों को आगे चिट्टा बेचते थे। इस जानकारी के बाद पुलिस ने 13 जुलाई को सोलन के बाड़ा गांव निवासी 44 वर्षीय राजीव व लोहांजी गांव निवासी 44 वर्षीय राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया I आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया।
उन्होंने बताया कि जाँच के दौरान यह भी पाया गया है कि उक्त दोनों आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं। राजीव कुमार के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत एक मामला व आरोपी राकेश कुमार के खिलाफ 2 मामले धर्मपुर थाने में दर्ज हैं। जिनमे एक मादक पदार्थ व एक वन अधिनियम से जुड़ा है। मामले की आगामी जांच जारी है।