हल्द्वानी… #आपदा : सीएम धामी पहुंचे हल्द्वानी, गौला के क्षतिग्रस्त पुल का लिया जायजा, सीएम के रास्ते में आए हाथी
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस समय हल्द्वानी में हैं। उन्होंने गौला के क्षतिग्ररस्त पुल का जायजा लिया है। सीएम ने प्रशासन को राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर करने और उसमें कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं।
पीड़ितों की फौरी तौर पर सहायता के लिए उन्होंने जिलाधिकारियों को फ्री हैंड दिया है। देर रात तक वह हल्द्वानी के प्रभावित क्षेत्र में मौजूद रहे। इससे पहले धामी ने कुमाऊं मंडल का दौरा कर रुद्रपुर और किच्छा समेत सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने पीड़ितों की समस्याएं भी सुनीं।
लालकुआं… #आपदा : पूर्व काबिना मंत्री दुर्गापाल पहुंचे आपदा प्रभावितों के बीच, बोली यह बात
उनके सामने आ रही समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश दिए। रात को धामी हल्द्वानी गए और उन्होंने अधिकारियों से आपदा के प्रभाव की विस्तृत जानकारी हासिल की।
आज जब रूद्रपुर से सीएम का काफिला सड़क मार्ग से हल्द्वानी आ रहा था तो टांडा के जंगल में हाथी सड़क पर आ गए। सीएम के काफिले को तुरंत रोक दिया गया। तकरीबन एक घंटे यहां सीएम का काफिला रूका रहा।