सोलन ब्रेकिंग : सीएम सुक्खू ने लगाई सत्यमेव जयते डॉट काम की खबर पर मोहर, ऋषिकेश में ही छिपा कर रखे गए हैं बागी विधायक
सोलन। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान शिमला में हवाई मार्ग से आकर सीआरपीएफ व हरियाणा पुलिस की मदद से कांग्रेसी विधायकों को उठाने वाले लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है। उन्होंने आज सुबह ही सत्यमेव जयते डॉट काम द्वारा जारी की गई बागी विधायकों की उत्तराखंड के ऋषिकेश में उपस्थिति वाली खबर पर मोहर लगाते हुए कहा कि पहले पंचकुला और अब ऋषिकेश में विधायकों को भेड़ों की तरह छिपा कर रखा जा रहा है।
उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पहले हिमाचल प्रदेश में शराब के पुराने कारोबारियों को दस प्रतिशत वृद्धि के साथ शराब ठेके आवंटित करने की परिपाटी चल रही थी। इससे लगभग सौ करोड़ की आय हो रही थी अब उनकी सरकार ने शराब ठेकों की खुली बोली लगवाई और सरकारी खजाने में पांच सौ करोड़ की वृद्धि हो गई है।
उन्होंने कहा कि विरोधी नहीं चाहते कि गांव में खेती बाड़ी करने वाले का बेटा प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे। इसीलिए उनकी सरकार को हिलाने की साजिशें रची गईं। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों को 210 रुपये की डाइट मनी दी जाती थी। अब सरकार ने उसे बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को उनकी सरकार की नीतियां पसंद नहीं आई। खनन माफिया उनके खिलाफ साजिश रच रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को दिए जा रहे प्रतिमाह 1500 रुपये उन्होंने प्रदेश के खजाने की लूट को रोक कर देने शुरू कर दिए। मई माह में महिलाओं के खाते में यह धनराशि आनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वे चुनौतियों से घबराने वाले नहीं हैं।