सोलन न्यूज : डीसी चौक पर लगा सीएम का बैनर फाड़ा! फटे हिस्से से झांक रही पोस्टर न लगाने की प्रशासनिक चेतावनी

सोलन। प्रदेश सरकार पर संकट क्या आया दुश्मनों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि डीसी चौक पर लगे मुख्यमंत्री व अन्य कांग्रेसी नेताओं के बैनर को भी कोई फाड़ कर चला गया। हालांकि जिस जगह से बैनर फाड़ा गया है उसके भीतर से साफ चेतावनी लिखी दिख रही है कि यहां पोस्टर लगाना मना है। इस नए प्रकरण से प्रदेश के मुख्यमंत्री के अपमान की बात तो सामने आ ही रही है यह भी साफ हो गया है कि सत्ता के नशे में राजनैतिक दलों के नेता अपनी ही सरकार के नियमों का उल्लंघन करने से भी नहीं चूकते हैं।


मामला सोलन के डीसी चौक यानी मशरूम चौक का है। यहां पुराने डीसी कार्यालय के स्थानांतरित होने के बाद हास्टल व पुस्तकालय खोल दिया गया है। भवन के अगले हिस्से को चाहर दीवारी करके लोहे के सीखचों के सुरक्षित भी किया गया है। इस चाहर दीवारी पर कोई अपने पोस्टर बैनर न टांग दे इसलिए प्रशासन की ओर से जगह जगह पोस्टर लगाना मना है कि चेतावनी भी दी गई है।


पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस के महासचिव यशपाल तलाइक की ओर से मुख्यमंत्री की उपलब्धियां दर्शाता एक बड़र बैनर यहां लगा या गया था। जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की बड़ी फोटो के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका, राजीव शुक्ला, प्रतिभा सिंह व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की फोटो भी लगी है।

बैनर के एक किनारे पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव यशपाल तनाइक की फोटो भी लगी थी। इस बैनर पर ‘लोक समर्पित सरकार, जन समर्पित नेतृत्व लिखा’ बड़ा बड़ा लिखा गया था।

चित्र में गोल घेरे में देखें फटे बैनर के पीछे से झांकती चेतावनी


कल तक यह बैनर ठीक ठाक था, लेकिन आज सुबह यह बैनर बीचों बीच से फट चुका है। यह हवा की वजह से हुआ या फिर किसी शरारती तत्व ने इसे फाड़ा है यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा लेकिन इस पोस्टर के समानातंर रूप से फटने के कारण दो हिस्से अलग अलग हो गए हैं। ऐसे में पीछे लिखी प्रशासनिक चेतावनी’यहां पोस्टर लगाना मना है’ बैनर के फटे हिस्से से झांकती दिख रही है।

यह भी पढ़ें 👉  12 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल


फिलहाल बैनर फाड़े जाने की कोई शिकायतकिसी कीे ओर से नहीं की गई है। लेकिन यदि बैनर फाड़ा गया है तो यह दुस्साहस के साथ राजनैतिक भड़ास की ओार इशारा करती है। साथ ही सत्ता के नशे में चूर राजनैतिक दलों के नेता के उस दिवालिएपन को भी दर्शा रही है जब वे अपनी ही सरकार के अधिकारियों के निर्देशों को हवा में उड़ा देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : चंडीगढ़ पुलिस की हिमाचल में कार्रवाई, अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश, भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद, 7 तस्कर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *