सितारगंज…सेवा नियमावली के विरोध में उतरे सहकारी कर्मचारी, भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
सहकारी समिति कर्मचारी सेवा नियमावली का विरोध शुरू हो गया। इसके विरोध में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा । कर्मचारियों ने नियमावली लागू नहीं करने की मांग उठाई।

हल्द्वानी…दहेज में कार नहीं दी तो ससुराली करते घरेलू हिंसा, ननद का बेटा रखता है गंदी नजर और पति ने बहशीपन की हदें कर दी पार, केस दर्ज


बृहस्पतिवार को बहुद्देश्यीय दक्षिणी किसान सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा कि समितियां स्वायत्तशासी संस्था हैं। वह अपने संसाधनों से किसानों को ऋण उपलब्ध करतीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

काम की बात…आज ऐसे बोएं हरेला, इन बातों का रखें ध्यान, 16 को कटेगा हरेला

साथ ही उनसे आय से ही समितियां संचालित होती हैं। उन्होंने कर्मचारियों की सेवा लागू होने से इनका स्वरूप बिगड़ेगा। ज्ञापन भेजने वालों में भागवत सिंह राणा, राकेश त्यागी, जगतवीर सिंह त्यागी, दिनेश यादव, जीवन, विजय राणा, दलजीत सिंह, शुभम त्यागी, अंकित बडोला आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *