संयोग या खेल किस्मत का @ बागेश्वर: एक पखवाड़े में एक ही बोलेरो तीन बार हो चुकी है हादसाग्रस्त, आज फिर खाई में पलटी, हार बार बच जाते हैं सवार
बागेश्वर। इसे महज संयोग कहा जाना कितना उचित होगा कि पिछले दस दिनों के भीतर एक ही वाहन बार बार दुर्घटना ग्रस्त हो रहा है और हर बार उसमें सवार लोग और चालक किसी भी वजह से बचने में सफल हो जाते हैं। आज यह इस बोलेरो गाड़ी के साथ पिछले एक पखवाड़े में तीसरी बार ऐसा हुआ है। आज गाड़ी में तकनीकी दिक्कत आई और गड़ी सड़क से नीचे चली गई। बोलेरो चला रहे गाड़ी स्वामी ने गाड़ी के सड़क से उतरने से पहले छलांग लगा दी। गाड़ी सड़क से कुछ फीट नीचे जाकर एक पेड़ से टकरा कर रूक गई लेकिन इस हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
दरअसल यह सब हो रहा है। महरोड़ी निवासी दीपक चंदोला के के साथ। वे बताते हैं कि 10—12 दिन पहले उनकी सड़क पर खड़ी गाड़ी के किसी ने धक्का देकर नाली में गिरा दिया था। जैसे तैसे गाड़ी को नाली से निकाल कर उसकी डेंटिंग पेेंटिंग करने के बाद फिर से चलाने लायक बनाया। 28 अगस्त को परिजनों के साथ किसी रिश्तेदार के वार्षिक श्राद्ध में मनकोट जाते समय वे चाय पीने के लिए कांडा के बस स्टैंड पर रूके।
सभी लोग बोलेरो से उतर कर बस स्टैंड के पास चाय की दुकान में पहुंचे ही थे कि पहाड़ी पर खड़ा एक बड़ा से पेड़ आधे से टूट कर गाड़ी के ऊपर आ गिरा। इस हादसे में गाड़ी को हल्की खरोंचे आईं। लेकिन गाड़ी में उस वक्त कोई नहीं था इस लिए सभी लोग सुरक्षित बच गए।
आज दीपक इसी गाड़ी में कोटमन्या से धरमघर की ओर जा रहे थे कि अचानक उनका नियंत्रण गाड़ी से टूट गया और गाड़ी सल्ला आश्रम के पास रोड से नीचे जा उतरी। गनीमत रही गाड़ी में कोई भी यात्री नहीं था, और गाड़ी के नीचे सड़क से नीचे उतरते ही दीपक ने कूद कर अपनी जिंदगी बचाई। इस हादसे में गाड़ी का अगला भाग क्षतिग्रस्त हुआ है।
28 अगस्त को ऐसे बाल— बाल बची थी जान
ब्रेकिंग न्यूज @ बागेश्वर : कांडा बस स्टैंड पर खड़ी कार पर गिरा विशाल पेड़, कोई हताहत नहीं, कांडा—बेरीनाग मार्ग पर लंबा जाम