ब्रेकिंग न्यूज @ बागेश्वर : कांडा बस स्टैंड पर खड़ी कार पर गिरा विशाल पेड़, कोई हताहत नहीं, कांडा-बेरीनाग मार्ग पर लंबा जाम

बागेश्वर। कांडा के बस स्टैंड पर एक खड़ी कार पर वृक्ष आ गिरा। गनीमत यह रही ​​ कि कार सवार ठीक उसी वक्त कार को बस स्टैंड पर खड़ा करके चाय पानी के लिए दुकान पर गए थे और उस वक्त कार में कोई नहीं था। इस घटना के बाद कांडा— बेरीनाग रोड पर जाम लग गया है। पेड़ ने कार को तो हल्का क्षतिग्रस्त किया ही सड़क को भी घेर लिया है।


हमारे संवाददाता विजय कार्की ने खबर दी है कि कांडा तहसील के महरोड़ी गांव निवासी दीपक चंदोला किसी वार्षिक श्राद्ध में शामिल होने के लिए मनकोट जा रहे थे। अब से कुछ देर पहले वे कांडा बस स्टैंड पर पहुंचे और अपने साथियों के साथ चाय पीने के लिए चाय की दुकान पर चले गए। इस दौरान उन्होंने गाड़ी लॉक कर दी। वे गाड़ी से उतर कर दुकान तक पहुंचे ही थे कि अचानक एक बड़ा पेड़ उखड़ कर सड़क पर खड़ी उनकी गाड़ी पर आ गिरा। इस हादसे में गाड़ी हल्की क्षतिग्रस्त हो गई।

घोर कलयुग @ काशीपुर : विधवा चाची से बनाए शारीरिक संबंध, फिर खंगाल डाला बैंक खाता, मुकदमा दर्ज

लेकिन सौभाग्य से उस वक्त गाड़ी के अंदर कोई नहीं था। इसलिए सब सुरक्षित हैं। घटना के बाद सड़क पर पेड़ आ जाने से कांडा— बेरीनाग मार्ग पर जाम लग गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पेड़ को हटाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ हवालबाग निवासी युवक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *