रामपुर बुशहर… #सराहनीय : निशुल्क चिकित्सा शिविर 19 को

रामपुर बुशहर। आर्यवर्त एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन 19 नवंबर को सीएचसी ननखड़ी में होगा। कैंप में चिकित्सा परामर्श, निशुल्क स्वास्थ्य जांच अल्ट्रासाउंड एवं अन्य खून से संबंधित जांच के साथ साथ निःशुल्क दवाइयां भी दी जाएंगी।


आर्यवर्त सोसाइटी के चेयरमैन कौल सिंह ने कहा कि सोसाइटी पिछले करीब एक साल से से रामपुर क्षेत्र में शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक विषयों को लेकर सामाजिक सहभागिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन को लेकर निरन्तर प्रयासरत है। सोसाइटी द्वारा कोरोना काल में विभिन्न प्रकार से सेवा कार्य के माध्यम से ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों को मदद करने का कार्य किया गया।

अलग-अलग क्षेत्रों में 5 स्थानों पर रक्तदान कर रामपुर के खनेरी हॉस्पिटल में रक्त की कमी को पूरा करने के साथ -साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर ऐसे 5 स्थानों में युवक मंडल व महिला मंडल को साथ में लेकर 2000 से अधिक पौधरोपण करने का कार्य किया गया।


शिक्षा क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय को लेकर अध्यापकों को शिक्षाविदों की एक दिवसीय कार्यशाला रामपुर में की गई। रामपुर क्षेत्र में लगातार युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु समाज की भूमिका सुनिश्चित हो उसको लेकर “नशा उन्मूलन में समाज की भूमिका,” विषय पर रामपुर क्षेत्र में कार्य कर रही विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, युवक मंडल महिला मंडलों के प्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला रामपुर में की गई।


इसके अलावा रामपुर के दूर दराज के क्षेत्र जहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं नाममात्र या बहुत ही कम है वहां के आम जनमानस को स्वास्थ्य लाभ मिले उसके लिए सोसायटी द्वारा निशुल्क मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल कैंप लगाकर स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं

पहला कैम्प 15/20 के गानवी में जुलाई माह में व दूसरा 12/20 क्षेत्र के देवठी में सिंतबर माह में किया गया इसी कड़ी में सोसायटी द्वारा तीसरा निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल कैंप सीएचसी ननखड़ी में 19 नवंबर को स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वधान में किया जा रहा है। इस कैम्प में नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिसन विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ, कान नाक और गला रोग विशेषज्ञ, अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ उपस्थित होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  जानलेवा हमले में घायल छात्रा के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार- सीएम


कैम्प के सफल आयोजन के लिए आज ननखड़ी में बैठक की गई। बैठक में सोसाइटी के रामपुर मंडल अध्यक्ष प्रदीप दड़ेल, उपाध्यक्ष सुरेन्द खूंद, अशोक कुमार देलठ पंचायत उप प्रधान देविन्द्र नलवा, पथिक मेहता, अभिषेक मेहता, खेम मेहता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अर्की न्यूज : मांजू विद्यालय में रेडीनेस मेले का आयोजन

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *