उत्तराखंड… लो कल्लो बात: कांग्रेस ने लिस्ट फाइनल करने को बनाई एक और कमेटी, निर्विवाद नामों की लिस्ट आज रात या सुबह तक

देहरादून। कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने में अभी अैर वक्त लग सकता है। कांग्रेस हाईकमान नहीं चाहता कि लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी को भाजपा की तरह बगावत का सामना करना पड़े।

इसीलिए अब आलाकमान ने ​सूची पर अंतिम निर्णय लेने के लिए एक और कमेटी क गठन कर दिया है। इस कमेटी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकुल वासनिक और केसी वेणुगोपाल को शामिल किया गया है। आज सुबह से ही कांग्रेसी नेता उम्मीदवारों की सूची जारी होने की प्रतीक्षा में बैठे हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि नई कमेटी टिकटों पर अंतिम निर्णय देगी इसी के बाद सूची को जारी किया जाएगा।

उत्तराखंड…कांग्रेस : अंतिम सूची नहीं कांग्रेस आलाकमान को कलही विस्फोटक से भरा लिफाफा सौंप आई है स्क्रीनिंग कमेटी, चिंगारी छुआते ही उत्तराखंड में होगा धमाका

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

पार्टी सूत्रों के अनुसार तकरीबन 58 उम्मीदवारों नाम फाइनल हो चुके हैं, और शेष एक दर्जन नामों पर अंतिम निर्णय होना बाकी है। हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि लिस्ट जारी होने के बाद खेमेबाजी में बंटी कांग्रेस में भारी बगावत की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस

उत्तराखंड… कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर, आज मिले 4759 कोरोना संक्रमित, सात ने तोड़ा दम, 12 जिलों में 100 से ज्यादा रोगी मिले, जानें अपने जिले का हाल

इसलिए पार्टी हाईकमान नहीं चाहता कि जीत की दहलीज पर जाकर उत्तराखंड में कांग्रेस सिर्फ इस वजह से ठिठक जाए कि प्रत्याशी घोषित करने में उससे गलती हो गई थी। बताया जा रहा है कि जिन नामों पर कोई संशय नहीं है उनकी लिस्ट अज देर रात या फिर सुबह तक जारी कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

सितारगंज…भाजपा : कम नहीं हो रही भाजपा के नानकमत्ता प्रत्याशी प्रेम सिंह राणा की मुश्किलें, अब कथित आडियो वायरल, पुलिस को दी गई तहरीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *